क्या दान देने से पाप कम किए जा सकते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sks Jain

@ teacher student professor | Posted on | Astrology


क्या दान देने से पाप कम किए जा सकते हैं?


4
0




Youtuber | Posted on


पाप और पुण्य करना इंसान के अच्छे बुरे कर्मों का परिणाम है, लेकिन हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि दान देना सबसे बड़ा पुण्य है, जो कि सही भी है लेकिन मेरा यह मानना है कि मनुष्य निस्वार्थ भाव से दान दें तो वही सच्चा दान है, अगर वह अपने बाप को कम करने के लिए दान दे रहा है तो ऐसा करने से उसके पाप कम नहीं होंगें, लेकिन अगर किसी मनुष्य को अपने बुरे कर्मों का पश्चाताप हो चुका है और उसके बाद वह बुरे कर्मों का परित्याग कर अच्छे कर्म करना चाहता है तब दान देना निस्वार्थ दान कहलाएगा।

यह भी पढ़े- क्या ज्योतिष पर भरोसा किया जा सकता है?

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे हिंदू धर्म में दान का एक बहुत बड़ा महत्व है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि दान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। यदि आप बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों को दान करके उनकी जरूरत पूरी करते हैं तो आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। और यदि आप अपना पाप कम करने के लिए दान करते हैं तो इसका कोई लाभ नहीं होगा। इसलिए दान करना है तो निस्वार्थ दान करिए। क्योंकि दान करने से पूर्व जन्मों के कष्टों में कमी आती है। इसलिए दान हमेशा सच्ची भावना से करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको दान करने का पूरा फल मिलेगा।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


निस्वार्थ भावना से दान पुण्य करने से पाप कम हो जाते है, यदि कोई व्यक्ति आपने जीवन मे आपने पापो क़ो कम करना चाहता है तो निस्वार्थ भावना से जरूरतमंद व्यक्तियों क़ो कपड़ा, खाना दान करके आपने पापो क़ो कम कर सकते है।


इसके अलावा आपने पापो क़ो करने के लिए आप गरीबो क़ो कम्बल, चादर और उनको कुछ काम देकर पुण्य कमा सकते है, क्योंकि पैसे दान देना गलत होगा इससे अच्छा है कि गरीबो क़ो कोई काम देकर पुण्य कमा सकते है।Letsdiskuss


1
0