भारत के प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी कमेंरा यानि मिडिया के सामने अच्छा होने का दिखवा वो बिल्कुल नहीं करते है। क्योंकि वास्तव मे मोदी जी बहुत ही महान व्यक्ति है, क्योंकि वह जनता के सामने दिखावा नहीं करते है जो भी मिडिया समाने बोलते है वह हमारे देश की भलाई के लिए बोलते और करते है। नारेन्द्र मोदी हम सभी के जैसे ही एक आम व्यक्ति है,70 वर्ष की उम्र मे लोग मोदी सुपर मैंन की तरह अपने देश की सुरक्षा के लिए दिन रात लगा रहता है वही कुछ लोग 50साल उम्र होते ही वह अपने रिटीयार होने की तैयारी करने लगते है लेकिन मोदी जी अपने बारे कभी नहीं सोचते सिर्फ देश की भलाई को लेकर चिंतित रहते है।

