कुछ लोग देर रात ऑफिस से घर आते हो तो कुछ लोग की नाईट शिफ्ट रहती है जिस वजह से रात मे देर से खाने से सेहत के लिए काफ़ी नुकसानदायक होता है।
देर रात खाना खाने से पाचन क्रिया गड़बड़ा सकती है क्योंकि लेट खाना खाने से भोजन सही से पाचता नहीं और पेट मे एसीड़ीटी की समस्या होने लगती है।
देर रात खाना खाने से ब्लड प्रेशर का लेवल बढ़ने लगता है उसकी वजह देर रात से खाना खाने वजह से और दूसरी यह की देर खाते है तो सोते भी देर से ही है।




