क्या आपने कोरोना वैक्सीन लगवाया है, अगर हाँ तो क्या आप अपने अनुभव साझा कर सकते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Trishna Dhanda

Blogger | Posted on | Health-beauty


क्या आपने कोरोना वैक्सीन लगवाया है, अगर हाँ तो क्या आप अपने अनुभव साझा कर सकते हैं?


0
0




Student | Posted on


  1. कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया का क्या हाल किया। यह तो आज हर कोई जानता है। शायद इस दुनिया में कोई ऐसा होगा जो कोरोनावायरस के बारे में आज ना जानता हो। कोरोनावायरस का समय पूरी दुनिया वालों के लिए एक काल की तरह था। हर कोई इस वायरस के भयंकर दुष्परिणाम से डर रहा था। ऐसी स्थिति में विश्व भर के काबिल डॉक्टर और साइंटिस्ट इस वायरस का तोड़ ढूंढ रहे थे। क्योंकि यह वायरस हर देश लगभग हर जगह फैल चुका था। और आखिरकार डॉक्टर और साइंटिस्ट को एक सफलता मिली कोरोनावायरस की वैक्सिंग के रूप में। विश्व के कई ऐसे देश हैं जहां वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेजी से चला और वह देश कोरोना मुक्त हो गए। क्योंकि वहां की सरकारों ने पहले अपने देश में लॉकडाउन किया जिसका पालन वहां की जनता ने बखूबी किया। उसके बाद वैक्सिंग मिलने पर सभी ने वैक्सीन लगाई। और फल स्वरुप सभी देश कोरोना मुक्त हो गए। वहां का जीवन कोरोना आने से पहले जैसा था आज दोबारा वैसा ही हो गया है। वहीं दूसरी ओर हमारे देश भारत में देखा जाए तो हमारा देश अभी भी कोरोना की भयंकर प्रभाव को चल रहा है। ये बात नहीं है, कि हमारे देश के पास कोरोना की वैक्सिंग नहीं है। हमारे देश के पास भी कोरोना की वैक्सीन है। परंतु वर्तमान समय में कम मात्रा में है। तो ऐसी स्थिति में ये आवश्यक हो गया था कि सबसे पहले वैक्सीन हेल्थ डिपार्टमेंट, सफाई कर्मचारी व पुलिसकर्मियों को लगाई जाएगी। और हुआ भी कुछ ऐसा ही सबसे पहले इन्हें ही वैक्सीन लगाई गई।

    और उसके बाद वैक्सीन को लगाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई की सुविधा दी गई। यह तो आप सब जानते ही होंगे कि कोरोना की वैक्सीन लगाने से पहले ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ रहा है। तो मैंने भी वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने को वैक्सीन के लिए अप्लाई किया था। ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आखिरकार वो दिन आ ही क्या जब मैं वैक्सीन लगाने गया। और शायद मैं उन खुशनसीब लोगों में से एक था। जिसने कोरोना वैक्सीन लगवाई है । एक बात जो बड़ी दिलचस्प है। वह यह है कि वैक्सीन लगाने जब मैं जा रहा था तो मैं बस एक ही चीज सोच रहा था की ये वैक्सीन मेरे अंदर इतनी जान डाल देगी कि मैं कोरोनावायरस को हरा दूंगा। और हो भी कुछ ऐसा ही रहा है। मैंने कोरोना वायरस के दोनों डोज लगवाई। पर जिस दिन मैने वैक्सीन की पहली डोज लगाई उस शाम को मुझे बुखार आया और यह बुखार लगभग 1 दिन तक रहा है। पर मुझे इस बुखार के आने से बिल्कुल भी डर ना लगा। क्योंकि वैक्सीन लगाते वक्त मुझसे डॉक्टर ने कहा था। कि तुम्हें 1 दिन तक बुखार जरूर रहेगा। पर उसके बाद में बिल्कुल ठीक हो गया। मैं सभी को यही सलाह दूंगा कि आपका जब नंबर आए आप वैक्सीन ज़रूर लगाएं।Letsdiskuss



0
0