अगर देखा जाये तो बाल झड़ना और वापस आ जाना ये महिला और पुरुष दोनो की समस्या है और हमे तीन महीने मै बालों को प्राकृतिक रूप से वापस लाना है तो प्राकृतिक का सहारा लेते हुए हमे बिना कैमिकल वाले तेल उस करने होंगे और आंवले का तेल और सरसो का तेल और अरंडी के तेल मै गोले का तेल मिक्स करके अगर तीन महीने तक लगाये तो हम अपने बालों को वापस पा सकते है और हा इन को एक साथ नही लगाना चाहिए इनमे से मात्र एक तेल उस करेLoading image...
मैं तीन महीने में अपने बालों को प्राकृतिक रूप से कैसे वापस पा सकता हूं?
2 Answers
629 views
वैसे तो थोड़ा बहुत बाल झड़ना आम है लेकिन जरूरत से ज्यादा बाल गिरने लगते हैं तो हमारी चिंता और अधिक बढ़ जाती है ऐसे भी महिलाएं अपने बालों को लंबे और खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती है लेकिन फिर भी उनके बाल घने और लंबे नहीं होते हैं ऐसे में मैं उन महिलाओं को कुछ उपाय बताना चाहती हूं जिनको अपनाकर भी 3 महीने में अपने बालों को घने और लंबे बना सकती है।
पहला उपाय है आप अपने बालों पर प्याज के रस को लगा सकती हैं क्योंकि प्याज के रस में गर्माहट होती है जो आपके स्कैल्प पर पहुंचकर आपके बालों को बढ़ावा देने में तथा उन्हें गाना करने में मदद करती है। ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।Loading image...
0 Comments