कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत और पिता दिवस 2021 (Father’s Day 2021) कब है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Trishna Dhanda

Self-Starter!!!!! | Posted on | News-Current-Topics


कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत और पिता दिवस 2021 (Father’s Day 2021) कब है?


0
0




Student | Posted on


  1. हमारी जिंदगी से जुड़े हर छोटे या बड़े रिश्ते की अहमियत हमारी जिंदगी में काफी होती है। और उन रिश्तो को हम जिंदगी भर निभाते भी बखूबी हैं। अगर बात रिश्तो की करे तो कई प्रकार के रिश्ते हमें देखने को मिलते हैं मानव जीवन में। और इन्ही महत्वपूर्ण रिश्तो को हम ज़िन्दगी भर निभाते है। ऐसा ही एक रिश्ता है पिता और संतान का रिश्ता। भगवान के आशीर्वाद और माता-पिता के मिलन से एक संतान का जन्म होता है। वैसे तो 9 महीने संतान मां की कोख में रहती हैं। परंतु उन 9 महीनो तक जितना तनाव एक मां के सिर पर होता है। उतना ही तनाव एक पिता के सिर पर भी होता है। एक पिता का जीवन में होना बहुत अहम होता है। यू तो हम अपनी हर दुख तकलीफ अपनी मां को बता देते हैं। पर कहीं ना कहीं उन तकलीफो का समाधान हमारे पिता ही ढूंढते हैं। बचपन में उंगली पकड़ के चलने से जवानी में हंसते खेलने तक पिता की निगाहें हमेशा उसके बच्चो पर ही होती हैं। पिता हमारे कहीं ना कहीं पहले दोस्त की तरह होते हैं। जिन्हें हम अपने सुख और दुख का साथी बना लेते हैं। एक पिता की चाहत हमेशा से यही होती है कि उसका बच्चा जिंदगी में बहुत तरक्की करें। और जिंदगी में उसकी तुलना में कहीं ज्यादा मुकाम प्राप्त करें। हां वह बात अलग है कि वह थोड़ा कड़क स्वभाव के होते हैं। पर उनके कड़क स्वभाव में भी कहीं ना कि हमारे लिए बेशुमार प्यार होता है। मां की नजरों में तो हम हमेशा अच्छे ही होते हैं। पर हमारे जीवन की गलतियों का एहसास हमें पिता ही कराता है। पिता के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए जून के महीने के तीसरे रविवार को पिता दिवस या फादर्स डे मनाया जाता है, जो इस बार साल 2021 मे 20 जून रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन बच्चों के द्वारा अपने पिता के प्रति आदर सम्मान व स्नेह दर्शाया जाता है।

    पश्चिमी देशों की सभ्यता के अनुसार ही बीते कुछ सालों से हमारे देश में भी कई ऐसे दिन मनाये जाने लगे है। उदाहरण के तौर पर फादर डे, विश्व कैंसर अवेयरनेस डे आदि। और इन्हीं दिनों मे से एक दिन है फादर डे। बच्चों द्वारा इस दिन अपने पिता को स्नेह व शुभकामनाएं दी जाती हैं। अगर बात करें इस दिवस की शुरुआत की तो सबसे पहले साल 1910 में प्रेसिडेंट लिंडन जॉनसन ने इस दिवस की शुरुआत की थी।Letsdiskuss




0
0