मैं तेजी से बालों के झड़ने को कैसे रोकूँ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

ashutosh singh

teacher | Posted on | Health-beauty


मैं तेजी से बालों के झड़ने को कैसे रोकूँ?


2
0




teacher | Posted on


हार्मफुल रसायनों वाले उत्पादों का उपयोग करना बंद करें और उन उत्पादों पर स्विच करें जो जैविक हैं और प्राकृतिक जड़ी बूटियों के साथ अपने बालों का इलाज करते हैं। हेयरफॉल के मुद्दों के लिए बाजार में सबसे अच्छा है मामरेथ प्याज बाल रेंज। इसमें प्याज की अच्छाई होती है जो बालों की जड़ों को पोषण देता है और आपके बालों को मजबूत बनाता है


Letsdiskuss



2
0

Occupation | Posted on


1. सबसे पहले आप अपने बालो रोजाना जैतून तेल, अरंडी का तेल, अवंला का तेल आदि तेलो से बाल की मालिश करे ताकि बालो की जड़ो तक तेल पहुंचें और बाल झड़े नहीं।

‌2. मेथी मे प्रोटीन तथा निकोटिनिक एसिड भरपूर मात्रा मे पाया जाता है। मेथी को पीस कर बालो मे लगाने से बाल झड़ते नहीं तथा लम्बे और मजबूत होते है।

3. कच्चे अंवले को पानी मे उबलाकर उसके पानी को बालो मे लगाने से बाल लम्बे मजबूत और बाल झड़ते नहीं है क्योंकि आंवले मे विटामिन सी पायी जाती है।

4. प्याज को काटकर मिक्सर मे प्याज़ को बारीक़ पिसकर उसका रस निकलकर बालो मे लगाने से बाल कम झड़ते है।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


क्या आप भी झड़ते बालों की समस्या से परेशान है तो कोई बात नहीं आज हम आपकी इस समस्या को दूर करने मे आपकी मदत करते है।

बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप अपने बाल पर लहसुन का रस प्याज का रस या अदरक का रस लगाकर मसाज कर सकते हैं ऐसा आपको सोने से पहले करना है और सुबह साफ पानी से बालों को धो लेना है प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक पाई जाती है इसलिए यह आपके बालों को झड़ने से बहुत ही जल्द रोकेगा।

इसके अलावा आप अपने बालों में जैतून का तेल लगाकर बालों को झड़ने से रोक सकते हैं।

Letsdiskuss


2
0