पालक पूरी कैसे बनाया जाता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

shweta rajput

blogger | Posted on | food-cooking


पालक पूरी कैसे बनाया जाता है ?


0
0




| Posted on


दो कप गेहूं का आटा
पानी
दो चम्मच घी
स्वादानुसार नमक
तेल
एक कढ़ाई
पीसी हुई पालक
पालक पूरी बनाने की विधि
पीसी हुई पालक में आटे को डालकर मिला लें आटे में घी डालकर अच्छी तरह मिलाएं इसमें नमक डालकर इसे पानी से गुंड ले और इसे 20 से 30 मिनट तक रख दें
आटे की लोई बनाकर पूरी बेल ने फिर कढ़ाई को गैस में चढ़ाएं जब वह गरम हो जाए तो उसमें पूरे डालें जब तक उसका रंग भूरा ना हो जाए जब तक पूरी को सिरा ले !Letsdiskuss


0
0

blogger | Posted on


सामग्री

  • 1 कप साबुत गेहूं का आटा
  • 20 पालक के पत्ते (पलक), कटा हुआ
  • 1/4 इंच अदरक, छिलका और कटा हुआ
  • 1 हरी मिर्च, कटी हुई
  • 1 चम्मच जीरा पाउडर (जीरा)
  • 1 बड़ा चम्मच पानी
  • 2 बड़ा चम्मच कुकिंग ऑयल, डीप फ्राई करने के लिए

पालक (पालक) पुरी रेसिपी कैसे बनायें

  • पालक पुरी रेसिपी के साथ शुरू करने के लिए, पहले पालक, अदरक और हरी मिर्च को काट लें और एक साथ उबालें।
  • पानी को उबालने के बाद और इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें जब तक कि पानी खत्म न हो जाए।
  • ठंडा होने के बाद, उबली हुई सामग्री को छलनी से निकाल लें और मिक्सर में डालकर पतला प्यूरी बना लें। पानी न डालें, बस एक प्यूरी बनाएं।
  • अब एक मिक्सिंग बाउल में विवाटा साबुत गेहूं का आटा और तैयार किया हुआ शुद्ध आटा, जीरा पाउडर और नमक डालकर थोड़ा सा तेल डालें। आटा बनाने के लिए उन्हें एक साथ मिलाएं।
  • अतिरिक्त पानी न डालें क्योंकि पलक अपने आप पानी छोड़ देगी। अब आटे को एक मलमल के कपड़े से ढककर 30 मिनट के लिए एक तरफ रख दें।
  • 30 मिनट के बाद फिर से, आटे को मोल्ड करें और संगमरमर के छोटे-छोटे गोले बना लें।
  • आटे से छोटी-छोटी बॉल्स बना लें और रोलिंग टेबल को पूरे गेहूं के आटे से धो लें और पूरियों को बेलन से बेल लें। देखें कि आप आटे से छोटी मोटी गोल लोई बना लें।
  • जैसा कि आपने अब सभी आटे को रोल किया है, एक कड़ाही गरम करें और तेल डालें। जब तेल गर्म हो जाए, तो धीरे से चपटा पुरी डालें।
  • एक फ्राइंग चम्मच या स्लेटेड चम्मच का उपयोग करके धीरे से पूड़ी को दबाएं, ऊपर से थोड़ा गर्म तेल डालें और एक गोलाकार तरीके से हिलाएं।
  • आप देखेंगे कि पुरी फूला हुआ है और ऊपर उठता है। इस बिंदु पर, इसे दूसरी तरफ मुड़ें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें। पुरी को 2 मिनट से अधिक समय तक तेल में न रखें अन्यथा यह भंगुर हो जाएगा।
  • इसे किचन टॉवल पर रखें। अन्य सभी चपटी पूरियों के लिए गहरी तलने की प्रक्रिया जारी रखें।
  • पलक पूरियों को अपनी पसंद के किसी भी रायता के साथ परोसें।

Letsdiskuss


0
0

Occupation | Posted on


हम आज यहाँ पर पालक पूरी कैसे बनाते उसकी रेसिपी बताने जा रहे है। हम बहुत ही आसानी से सर्दियों मे पालक पूरी बनाकर नाश्ते मे पालक पूरी सभी को सर्व कर सकते है क्योंकि अक्सर ठंड मे पालक पूरी खाने का मजा ही कुछ अलग होता है।

पालक पूरी बनाने लिए समाग्री :-

पालक 200ग्राम

गेहूं का आटा 2कप

हरी मिर्च

अदरक

लहसुन

नमक

तेल

पालक पूरी बनाने की विधि :-

सबसे पहले पालक को धो ले फिर उसको उबाल कर मिक्सर के जार डालकर पीस ले। तथा अदरक, लहसुन, मिर्ची को जार डालकर पीस कर उसका अलग पेस्ट तैयार कर ले, अब पालक और अदरक मिर्ची लहसुन दोनों का पेस्ट मिला ले। अब हल्का -हल्का पानी डालकर आटा गूथ ले और आटे की छोटी -छोटी लोई बना कर उसमे पालक वाला मिश्रण डालकर रोटी तरह बेल ले और अब कड़ाही मे तेल डालकर गर्म होने पर पालक पूरी को अच्छे से तल ले और गरमा गर्म पालक पूरी बनकर तैयार हो जाती है चटनी या सॉस के साथ पालक पूरी गरमा गर्म सर्व करे।

Letsdiskuss


0
0