Others

कैसी थी ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की जिंद...

T

Trishna .

| Updated on July 7, 2021 | others

कैसी थी ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की जिंदगी?

1 Answers
1,208 views
V

@viratkumar3750 | Posted on July 7, 2021

नहीं रहे दिलीप कुमार।

बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी के कारण मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का 7 जून 2020 को दुखद निधन हो गया। उन्होंने अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम पाया था उनकी अदाकारी इतनी कमाल की थी कि वे "ट्रेजेडी किंग" के नाम से मशहूर थे। और लोगों के दिल में उनके लिए प्यार देख उनकी लोकप्रियता का भी पता चलता था।

Article image

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्बर साल 1922 मे पेशावर मे हुआ था। वह एक मुस्लिम थे और उनका नाम मुहम्मद युसुफ़ खान था। इनके बाद उनके पिता मुंबई आ कर बस गए। और फिर इन्होंने साल 1940 में फ़िल्म 'ज्वार भाटा' से अपने फिल्मी करियर का आरंभ किया था। फिल्मी करियर में इन्होंने कई मुकाम हासिल किए। इस वजह से साल 1995 में दिलीप कुमार को उनके बेहतर अभिनय के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया। उसके बाद साल 1998 में उन्हे निशान -ए-इम्तियाज़ अर्थात जो की पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है उससे सम्मानित किया गया।

यदि बात इनके निजी जीवन की करे तो साल 1966 मे दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की थी। लेकिन एक दिलचस्प बात जो उस समय की थी वह ये थी कि सायरा बानो उस वर्ष 22 साल की थी और दिलीप कुमार 44 वर्ष के।

दिलीप कुमार ने अपने जीवन में एक नया मुकाम तब पाया जब उन्हें वर्ष 2000 मे राज्य सभा का सदस्य बनाया गया। और आज 7 जुलाई के दिन दिलीप कुमार का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थे। उनकी बेहतरीन अदाकारी हमेशा लोगों के दिल में हमेशा याद रखी जाएगी।

0 Comments