चावल के लिए कुछ अच्छे व्यंजनों क्या हैं?

S

| Updated on November 26, 2022 | Food-Cooking

चावल के लिए कुछ अच्छे व्यंजनों क्या हैं?

3 Answers
493 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 1, 2021

चावल के लिए कुछ अच्छे व्यंजनों क्या है?

चावल से बहुत से अच्छे व्यंजन बनाये जा सकते है यहाँ पर बताने जा रहे है कि कौन -कौन से व्यंजन चावल से बनाये जा सकते है।

1.चावल की खीर :- चावल की खीर बनाने के लिए कुछ चीजों जरूरत पड़ती है।

चावल की खीर बनाने लिए समग्री :-
1-2 कप चवाल, शक़्कर 1-4कप, 1लीटर दूध, इलायची,ड्राई फ्रूट्स बादाम, काजू, केसर, घी, आधा लीटर पानी।

चावल खीर बनाने विधि :-
सबसे पहले घी डालकर चावल भून लेते है और एक कुकर लेते है उसमे पानी डालकर चावल डाले और शक़्कर डाले,दूध डाले तथा सिटी लगा कर 1-2सिटी आने पर उतार ले गैस निकल जाये तो सारे ड्राई फ्रूट्स डाल चला दे और कटोरी मे निकाल कर गरमा गर्म चावल की खीर सर्व करे।

Letsdiskuss

2.चावल के पापड़ :- चावल के पापड़ बनाने के लिए कुछ समग्री जरूरी पड़ती है।

सामग्री :-चवाल 1-5कप, नमक, हल्दी, मिर्ची पाउडर, हींग, तेल।

बनाने की विधि :-
सबसे पहले चावल को कुकर मे हल्का पानी डालकर पका ले और पके हुए चावल को मिक्सर जार डालकर पीस ले और अब पिसे हुए चावल निकाल कर उसमे हल्दी, नमक, मिर्ची पाउडर हींग डालकर गोली बना कर बेलन से हल्का तेल लगाकर बेल कर सारे पापड़ बना जाये तो धुप मे सुखवा ले और तेल तलकर गरमा गर्म खाये।

Article image

और पढ़े- 1 महीना सफ़ेद चवाल खाने से सेहत पर क्या असर पड़ेगा?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 25, 2022

आप सभी चावल तो रोजाना खाते हैं लेकिन आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी कि आप चावल के द्वारा कौन-कौन से स्वादिष्ट व्यंजन आसानी से बना सकते हैं। दोस्तों जब भी चावल का कुछ स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की बात आती है तो सभी के मन में सबसे पहले यह विचार आता है खीर बनाने का लेकिन आज मैं आपको चावल के पापड़, चावल की खिचड़ी, पुलाव, चावल से मेथी पुलाव,टमाटर चावल इस प्रकार ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आप चावल से बना सकती हैं और चावल के द्वारा बनाए गए व्यंजन खाने में कितने स्वादिष्ट होते हैं इस बात से तो आप सभी वाकिफ हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- दही चावल खाने के क्या फायदे होते है?

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 26, 2022

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में चावल से बनने वाले अच्छे व्यंजन क्या-क्या हो सकते हैं इस बारे में जानेंगे चावल है क्या ऐसी डाइट होती है जिसको हम तो दिन में कभी भी खा सकते हैं हम सबको अपनी सेहत के लिए अच्छा खाना खाना चाहिए चावल से वेजिटेबल पुलाव बना सकते हैं जो कि खाने में स्वादिष्ट और सेहत दोनों के लिए अच्छा होता है चावल के द्वारा हम स्वीट डिश भी बना सकते हैं केसरिया भारतीय चावल से बनने वाली स्वीट डिश है इस डिश का उपयोग सरस्वती पूजा में प्रसाद के लिए किया जाता है। चावल से खिचड़ी भी बना सकते हैं।

Article image

0 Comments