कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी में भाप ले...

S

Sks Jain

| Updated on June 19, 2023 | News-Current-Topics

कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी में भाप लेने के क्या फायदे हैं?

3 Answers
577 views

@shambhavimishra5773 | Posted on May 10, 2021

भाप से फेफडों का रास्ता साफ हो जाता है,और सांस लेने में भी आराम मिलता है। भाप फ़िल्टर की तरह काम करता है।
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 16, 2023

कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी होने पर भाप लेने से कई सारे फायदे होते है, कोरोनावायरस शुरुआती लक्षण मे जुकाम होता है, जुकाम मे वक्त भाप लेने से राहत मिलती है। क्योंकि ज़ब जुकाम होती है तो ठीक से सांस ना ले पाने के कारण हमारे शरीर में ऑक्सीजन सही से नहीं पहुंच पाती है, इस कारण से शरीर में भारीपन और ऊर्जा की कमी होने लगती है, तो ऐसे मे भाप लेने से श्वांस की नलियां सही से खुल जाती है और शरीर मे ऑक्सीजन सही मात्रा मे पहुंचने लगती है और भाप लेने से कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी धीरे -धीरे ठीक हो जाती है।

Letsdiskuss

और पढ़े- कोरोना वायरस से बचना है तो जानिए खान-पान में कैसे रहें सतर्क?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 18, 2023

बहुत से लोगों का मानना है कि कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी को कम करने के लिए भाप लेना काफी फायदेमंद साबित हो रहा है तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से भाप लेना चाहिए कि कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी को बहुत ही जल्द खत्म किया जा सके कुछ नुस्खों को आजमा कर। आपने देखा होगा कि जब लोगों को सर्दी जुखाम हो जाती है तो लोग इसे ठीक करने के लिए आपकी सहायता लेते हैं क्योंकि जब सर्दी जुखाम होती है तो सांस लेने में दिक्कत होती है ठीक उसी प्रकार जिस व्यक्ति को कोरोनावायरस हो जाता है उसे सांस लेने में दिक्कत हो जाती है इसलिए ऐसे में रोजाना 15 से 20 मिनट तक भाप अवश्य लेना चाहिए।

Article image

0 Comments