दिल्ली मे खाने के लिए शीर्ष 10 सड़क आइटम के बारे मे बताने जा रहे है -
1.समोसे छोले :-दिल्ली मे सोमसे छोले बांके बिहारी समोसे वाले पहाड़गंज दिल्ली यहाँ एक नंबर के समोसे छोले मिलते है। इस जगह के समोसे छोले बहुत ही अच्छे मसालेदार समोसे और हरी चटनी और अमूचर की चटनी आमक्योरिया की चटनी के साथ सोमसे दिए जाते है ।

2.आलू की सब्जी के साथ कचौरी :-जंग बहादुर कचौरी वाला, चांदनी चौक, दिल्ली इस जगह पर आलू की सब्जी के साथ कचौरी खाने का मजा ही कुछ अलग है। यहाँ पर आलू कचौरी बहुत ही अच्छी मिलती है । यहाँ पर कचौरी के साथ ऊपर से खट्टी और मीठा चटनी दोनों डालते है तथा साथमे आलू की सब्जी मे डुबो कर खाया जाता है । एक बार खायेंगे तो बार -बार उसी जगह पर आकर आलू के साथ कचौरी खाने मन करेगा ।

3.. छोले भटूरे:-सीता राम दीवान चंद, पहाड़गंज, नई दिल्ली।सीता राम दीवान चंद दिल्ली की सबसे फेमस दुकान है जहाँ पर लोगो की भीड़ छोटे भटूरे खाने के लिए लगती है।छोले भटूरे के साथ चटनी और हरी मिर्च, प्याज़ दी जाती है जिसको खाने के बाद मजा ही आ जाता है इस जगह पर इतने स्वादिष्ट छोले भटूरे मिलते है कि बार -बार जाकर खाने का मन करता है।

4.आलू पुरी तथा छोले नागोरी हलवा के साथ:-श्याम स्वीट्स, चावड़ी बाजार, पुरानी दिल्ली जगह पर बहुत ही अच्छे आलू पूरी और तरह -तरह की मिठाई मिलती है, इस दुकान पर हर प्रकार की कचौड़ी, नागोरी हलवा,बेदमी आदि प्रसिद्ध पकवाने मिलते है।

5.चूर -चूर नान थाली :-चावला के सबसे मशहूर चुर चुर नान थाली पहाड़गंज, नई दिल्ली मे मिलते है। दिल्ली मे चूर -चूर नान थाली सबसे फेमस डिस है, जो शाही पनीर, रायता, छोले भटूरे, हरी चटनी तथा सलाद के साथ खाने के लिये दिए जाते है।

6.मूंग दाल का हलवा, गाजर तथा गुड़ का हलवा:-मदन लाल हलवाई, सदर बाजार, नई दिल्ली मे हर प्रकार के हलवे मिलते है। यहां पर कोई भी हलवा बनाया जाता है तो वह शुद्ध देशी घी मे बनाया जाता है जिसका स्वाद ही अलग होता है,खाने का मजा ही कुछ अलग होता है ।

7.मोमोज :-मोमोज दिल्ली मे डोलमा आंटी मोमोज लाजपत नगर मे एक नंबर के मोमोज मिलते है, जिनको खाने के बाद आपके मन बार -बार खाने को करेगा। यहाँ पर मोमोज लाल चटनी के साथ मोमोज परोसे जाते है जिनको खाने के बाद आपको आंनद ही आ जाता है।

8.पनीर मसाला आमलेट :-दिल्ली पनीर मसाला आमलेट खान मे कॉर्नर, फतेहपुरी मस्जिद के पास, चांदनी चौक पर मिलता है। यहाँ पर पनीर मसाला आमलेट सड़क के नीचे ठेले लगाए जाते है लेकिन वहा पर पनीर मसाला खाने के बाद ही पता चलता है कितनी टेस्टी बनते है यहाँ पर हर रोज लोगो की भीड़ लगती है पनीर मसाला आमलेट के साथ हरी धनिया, मिर्ची, प्याज़ काट कर ऊपर से डालकर खाने के लिये दिया जाता है।

9.बटर चिकन :-बटर चिकन दिल्ली मे जामा मस्जिद के पास मिलता है वहां पर बटर चिकन बहुत हीफेमस है । रुमाली रोटी के साथ बटर चिकन खाने का मजा ही कुछ अलग होता है।

10.राबड़ी फालूदा :-राबड़ी फालूदा दिल्ली मे गियानिस दी हट्टी, चांदनी चौक मे सबसे अच्छा राबड़ी फालूदा मिलता है। दिल्ली मे गर्मियों के समय मे ज्यादातर लोग राबड़ी फालूदा पीना पसंद करते है, एक गिलास राबड़ी फालूदा 80₹ मे मिलता है जिसको पिने के बाद लगता है कि हमने कुछ पिया है।