- गुरु तेक बहादुर सिखों के नवें गुरु थे। गुरु तेक बहादुर वो पहले गुरु थे जिन्होंने गुरु नानक के बताए गए सुमार्ग का पालन किया था। गुरु तेक बहादुर जी ने उस समय जब हिन्दू और कश्मीरी पंडितो को जबरन धर्म परिवर्तित कर मुस्लिम बनाया जा रहा था तो गुरु तेक बहादुर जी ने इस धर्म परिवर्तन का बलपूर्वक विरोध किया। साल 1675 मे मुग़ल सम्राट औरंगज़ेब ने गुरु तेक बहादुर को कहा की आप अपना धर्म परिवर्तन कर लीजिये। परन्तु गुरु तेक बहादुर ने कहा की सीस कटा सकते है लेकिन केश नहीं।
गुरु तेग बहादुर जी के बारे में आप क्या जानते हैं?
2 Answers
415 views
A
@arjunkumar7099 | Posted on June 21, 2021
0 Comments
हम आपको आज इस आर्टिकल में बताएंगे कि गुरु तेग बहादुर सिंह कौन थे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर गुरु तेग बहादुर सिंह है कौन। गुरु तेग बहादुर सिंह सिख धर्म के नौवें गुरु है।हर वर्ष 21 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर सिंह जी की जयंती मनाई जाती है। गुरु तेग बहादुर सिंह का जन्म 18 अप्रैल 1621 को अमृतसर में हुआ था। गुरु तेग बहादुर जी एक बहुत ही बहादुर योद्धा थे जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं।बताया जाता है कि गुरु तेग बहादुर सिंह जी का बचपन का नाम त्यागमल था।
0 Comments