मुंशी प्रेमचंद के बारे में आप क्या जानते है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Sks Jain

@ teacher student professor | Posted on | others


मुंशी प्रेमचंद के बारे में आप क्या जानते है?


2
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


मुंशी प्रेमचंद ने हिंदी साहित्य में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है! इनको हिंदी साहित्य के उपन्यास का सम्राट माना जाता है! इन्होंने कई हिंदी कविता को लिखा है! मुंशी प्रेमचंद का जन्म उत्तर प्रदेश के एक गांव वाराणसी मे 31 जुलाई 1880 मैं हुआ था। इनकी काफी कविताएं हिंदी और उर्दू में लिखी गई हैं जिसमें गोदान सबसे बड़ा उपन्यास था! मुंशी प्रेमचंद जी ने अपने जीवन में कई कहानी कविताएं लिखी हैं जो बहुत ही लोगप्रिय रहे हैं,और आज भी हिंदी साहित्य में उन्हें याद किया जाता है!Letsdiskuss


1
0

Student | Posted on


  1. 31 जुलाई 1880 को लमही, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में जन्मे मुंशी प्रेमचंद का वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। वे उपन्यासकार, कहानीकार व विचारक थे। उनकी रचनाएं हिंदी व उर्दू भाषाओं में थी। यदि उनकी प्रमुख कहानियों की बात करें तो दो बैलों की कथा, बड़े घर की बेटी ,गोदान, कफन सेवासदन आदि प्रसिद्ध है। उन्होंने अपने जीवन काल में 300 से ज्यादा कहानियां लिखी। प्रेमचंद्र ने अपने दौर में जमाना, सरस्वती, मर्यादा चांद आदि पत्रिकाएं लिखें। 8 अक्टूबर 1936 में 56 वर्ष की आयु में प्रेमचंद्र का निधन हो गया।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


मुंशी प्रेमचंद जी को उपन्यास सम्राट कहा जाता है यह हिंदी कविता के रचयिता है तथा मुंशी प्रेमचंद जी का जन्म 31 जुलाई 1880 को भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी शहर में लमही नामक गांव में हुआ था। और इनके पिताजी का नाम आजायब राय था जो क़ी ये एक डाक मुंशी थे और इनकी माता का नाम आत्रदी देवी था। और मुंशी प्रेमचंद्र ने सन 1889 में मैट्रिक की परीक्षा पास किए थे और एक विद्यालय में एक स्थानीय विद्यालय में अध्यापक के पद पर नियुक्त किए गए थे.।Letsdiskuss


1
0