चॉकलेट पिघलाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

shweta rajput

blogger | Posted on | Food-Cooking


चॉकलेट पिघलाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?


7
0




Occupation | Posted on


चॉकलेट को पिधलाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप कोई बर्तन लीजिये और गैस को धीमी आंच करके चॉकलेट के घोल को चलाते रहे ताकि उसमे गांठ ना पड़े लेकिन इस बात ध्यान रखे की चॉकलेट ज्यादा देर ना पिघलाये वरना खराब भी हो सकती है। क्योंकि चॉकलेट खाना सभी को पसंद होता है लेकिन चॉकलेट को पिघलाकर कई सारी दिशेस बनायीं जाती है जैसे कि चॉकलेट केक घर बनाना है तो सबसे पहले चॉकलेट मेल्ट करेंगे फिर ब्रेड सारा सामान इकट्ठा करके केक बन कर तैयार करलीजिये फिर उसके ऊपर केक को सजाने के लिए मेल्ट किया हुआ चॉकलेट किसी कोन मे भरकर डिज़ाइन बनाकर केक को अच्छी तरह से डेकोरेट कर सकते है।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


चॉकलेट खाना हर किसी को पसंद होता है क्योंकि इसका स्वाद ही बहुत लाजवाब होता है वैसे तो चॉकलेट ऐसे ही खाई जाती है लेकिन इसे पिघलाकर इसके बहुत सारे डिशेस बनाई जा सकती हैं लेकिन कुछ लोग इसे गलत तरीके से पिघलाते हैं और ये खराब हो जाता है तो चलिए आज हम को चॉकलेट पिघलाने का सही तरीका बताते है।

चॉकलेट पिघलाने की विधि :-

सबसे पहले आप चॉकलेट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और पिघलाते वक्त लगातार इसे चलाते रहें नहीं तो इसमें गांठे बन जाएंगे चॉकलेट को ज्यादा देर तक आंच में ना रखें और इसे पिघलाते वक़्त पानी बिल्कुल भी ना डालें नहीं तो चॉकलेट पूरी तरह से खराब हो सकती है चॉकलेट पिघलाने के लिए किसी लकड़ी का इस्तेमाल करें और इसे स्टील की चम्मच का इस्तेमाल ना करे।Letsdiskuss


3
0

| Posted on


चॉकलेट खाना हर किसी को पसंद है लेकिन यह बच्चों की सबसे फेवरेट होती है। और चॉकलेट को पिघलाकर कुछ डिस भी बनाई जाती है तो आइए आज हम आपको चॉकलेट पिकलाने का सबसे अच्छा आसान तरीका बताते हैं।

चॉकलेट को पिघलाने के लिए सबसे पहले हम चॉकलेट को छोटे-छोटे टुकड़ों में डिवाइड कर लेते हैं इसके बाद कढ़ाई में डालकर गैस में एकदम धीमी आंच में पिलाते हैं और पिछलते वक्त इसे चलाते रहना चाहिए नहीं तो नीचे से जमने लगे गी और इस पर पानी का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें नहीं तो हमारी चॉकलेट खराब भी हो सकती है.। पिखलाते वक्त यह ध्यान देना चाहिए कि हमारी गैस एकदम धीमी होनी चाहिए ताकि चॉकलेट अच्छी तरह से पिघल सके.।Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


- हमें सबसे पहले चॉकलेट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंना चाहिए .

- फिर एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसके ऊपर एक कटोरी में चॉकलेट डाल दें और उसे लकड़ी या चम्मच की सहायता से चलाते रहें!

- हमें चॉकलेट को ज्यादा देर तक आँच में नहीं रखना चाहिए !

- चॉकलेट को पिघलाते समय हमें उसमें एक बूंद भी पानी नहीं पड़ने देना चाहिए नहीं तो चॉकलेट पूरा खराब हो सकता है !Letsdiskuss


3
0

| Posted on


चॉकलेट को पिघलाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि सबसे पहले चॉकलेट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेते हैं इसके बाद कढ़ाई में कटी हुयी चॉकलेट डालकर गैस में एकदम धीमी आंच में चॉकलेट क़ो पिघलने दे और पिछलाते वक्त चॉकलेट क़ो चलाते रहना चाहिए नहीं तो चॉकलेट कड़ाही मे नीचे से जमने लगेगी और चॉकलेट मे पानी का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें वरना चॉकलेट खराब भी हो सकती है।

Letsdiskuss


2
0