हिंडनबर्ग रिसर्च के मुताबिक रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर गिरते जा रहे है, इसकी वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन के मुताबिक अडानी ग्रुप पर इतनी मुश्किलो के बावजूद भी इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में यह मजबूती से खड़ा रहेगा क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस सेक्टर में इसके टक्कर के प्लेयर्स नहीं हैं। वैल्यूएशन गुरु अश्वत दामोदरन ने अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों के लिए फेयर वैल्यू 947 रुपये है, जो कि इसके भाव से करीब 37 फीसदी डाउनसाइड में है। जबकि वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन ने रेवेन्यू ग्रोथ तथा ऑपरेटिंग मार्जिन में पॉजिटिव अनुमानों को भी शामिल किया गया है।
K
| Updated on March 4, 2023 | news-current-topics
क्या है अडानी के शेयरों की वैल्यूएशन?
1 Answers
289 views
S
@setukushwaha4049 | Posted on March 3, 2023
0 Comments