- यूं तो मानव आमतौर पर शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही प्रकार का भोजन करता है। परंतु बात यदि पुराणों कि, की जाए तो पुराणों में साफ तौर पर मांसाहार का आहार अनुचित बताया गया है। और मांसाहार का प्रयोग अनुचित हो भी क्यों ना। क्योंकि मांसाहार के लिए मारे जाने वाले पशुओं के मन में भी हमारे सामान चिंता होती है। बस मांसाहार ग्रहण करने वाले उस चेतना को समझ नहीं पाते। यदि शाकाहारी भोजन की ओर देखे तो शाकाहार मानव पाचन क्रिया के लिए सुपाच्य होता है और इसके अनेकों फायदे भी होते हैं इसलिए मैं शाकाहारी भोजन खाना पसंद करता हूं।
आप कैसा भोजन खाना पसंद करते हैं?
@arjunkumar7099 | Posted on May 28, 2021
मुझे सब कुछ खाना पसंद है और हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि अल्लाह ने हम पर इतना आशीर्वाद बरसाया है। इस दुनिया में कुछ भी बुरा नहीं है, हालांकि सभी भगवान की रचना हैं, बेशक सभी इंसान के लिए खाने योग्य चीजें हैं।
- असंतृप्त वसा। ...
- ओमेगा -3 फैटी एसिड। ...
- फाइबर। ...
- विटामिन ई। विटामिन ई आपकी धमनियों में सजीले टुकड़े के विकास को रोकने में मदद कर सकता है, जो उन्हें संकीर्ण कर सकता है। ...
- पौधों का स्टेरॉल्स। ...
- एल-आर्जिनिन।
- बहुत पौष्टिक
- फाइबर में उच्च
- रोग से लड़ने वाले एंटीऑक्सीडेंट में उच्च
- मस्तिष्क स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है
- प्राकृतिक श्रम को बढ़ावा दे सकता है
- उत्कृष्ट प्राकृतिक स्वीटनर
मैं भारत की रहने वाली हूं और मुझे यहां का खाना बहुत पसंद है मैं शुद्ध शाकाहारी खाना खाती हूं दाल चावल रोटी सब्जी पूड़ी सिमैया खीर सभी चीजें मुझे बहुत पसंद है हमारे भारत में ऐसे ऐसे खाना पाये जाते है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं लेकिन मुझे सबसे ज्यादा ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद है इनमे प्रोटीन, और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो मेरे सेहत के लिए बहुत जरूरी है। और मैं मांसाहारी भोजन बिल्कुल भी नहीं करती हूँ क्योंकि इसको दूसरे जीवो को मार कर बनाया जाता है और यह पूरी तरह से गलत है। क्योंकि इनको खाने से हमें पाप पड़ता है।
मैं अपने घर में बना हुआ सीधा सादा भोजन खाना पसंद करती हूं ! जैसे रोटी सब्जी, दाल चावल, खीर आदि ! वैसे तो हमारे भारत में छप्पन भोग होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा मुझे फल खाना पसंद है जैसे - केला सेब आम पपीता आदि ! क्योंकि, फल खाने से हमारे शरीर को ताकत मिलती है जिससे हम स्वस्थ रहते हैं ! और इनमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं !
@setukushwaha4049 | Posted on July 28, 2022
मै शुद्ध शाकाहारी भोजन करना पसंद करती हूँ, मेरे घर मे मासाहरी भोजन करना कोई पसंद नहीं करता है । मेरे घर मे हमेशा शुद्ध शाकाहारी भोजन बनता है, शाकाहारी भोजन मे राजमा, पनीर, छोले की सब्जी और पुलाव, रोटी, दाल, चावल, सलाद खाना पसंद करती हूँ क्योंकि जितना सादा खाना खायेंगे हमारा शरीर उतना ही स्वस्थ रहेगा, इसलिए हमें हमेशा शुद्ध शाकाहारी भोजन करना चाहिए, जिससे हमारी सेहत अच्छी रहेगी हमें किसी तरह कोई बीमारी नहीं होंगी।
@meenakushwaha8364 | Posted on July 25, 2023
मुझे जंक फ़ूड्स खाना ज्यादा पसंद है जैसे कि मैगी, चाउमीन, पास्ता, पिज़्ज़ा, बर्गर, मोमोस, इटली, मसाला डोसा, मंचूरियन आदि मै खाना अधिक पसंद करती हूँ घर के खाना बहुत हीं कम खाना पसंद करती हूँ, मुझे घर के खाने मे वो मजा नहीं आता है जो खाना बाहर तीखा, चटपटा पास्ता, मंचूरियन मे रहता है इसलिए मै ज्यादातर आपने दोस्तों के साथ बाहर का जंक फ़ूड खाना पसंद करती हूँ।