Army constable | Posted on | Food-Cooking
Occupation | Posted on
मुझे बचपन मे काजू कतली मिठाई बहुत ही अधिक पसंद थी ज़ब भी मेरी दादी काजू कतली बनाती तो मुझे इतनी ज्यादा मिठाई पसंद थी कि मै चुप -चुपकर दादी की चोरी से मिठाई चोरी करके खा जाती थी। ज़ब भी दादी सो जाती चुपके से खा जाती लेकिन जैसे -जैसे मै बड़ी हुयी वैसे -वैसे मेरी पसंद बदल गई बचपन मे काजू कतली मिठाई पसंद थी लेकिन अब मुझे छीने के गुलाबजामुन पसंद हैं अब गुलबजामुन खाना पसंद करने लगी हूँ।
0 Comment