आपकी बचपन की मिठाई क्या थी?

P

| Updated on November 12, 2022 | Food-Cooking

आपकी बचपन की मिठाई क्या थी?

3 Answers
655 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 28, 2021

मुझे बचपन मे काजू कतली मिठाई बहुत ही अधिक पसंद थी ज़ब भी मेरी दादी काजू कतली बनाती तो मुझे इतनी ज्यादा मिठाई पसंद थी कि मै चुप -चुपकर दादी की चोरी से मिठाई चोरी करके खा जाती थी। ज़ब भी दादी सो जाती चुपके से खा जाती लेकिन जैसे -जैसे मै बड़ी हुयी वैसे -वैसे मेरी पसंद बदल गई बचपन मे काजू कतली मिठाई पसंद थी लेकिन अब मुझे छीने के गुलाबजामुन पसंद हैं अब गुलबजामुन खाना पसंद करने लगी हूँ।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 11, 2022

आज मैं यहां पर आपको बताऊंगी कि मुझे बचपन में कौन सी मिठाई खाना पसंद करती थी। वैसे तो मुझे हर तरह की मिठाई खाना पसंद है लेकिन बचपन में मुझे एक मिठाई जिसका नाम था काजू कतली बहुत अधिक खाना पसंद करती थी। क्योंकि यह मिठाई मेरे घर पर बनाई जाती थी। इसलिए मुझे यह मिठाई खाना बहुत अधिक पसंद थी वैसे तुम मुझे गुलाब जामुन भी खाना बहुत अधिक पसंद है। खास करके छेना के गुलाब जामुन। इसलिए जब भी मेरा मन करता है तो मैं अपने घर में अपनी मम्मी से बोलकर काजू कतली बनवा लेती हूं।Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 12, 2022

दोस्तों बच्चों को मिठाई खाना बहुत पसंद होता हैं हर त्यौहार में मिठाई का एक अलग ही महत्व होता है भारत में बहुत सी मिठाइयां बनाई जाती हैं। जैसे लड्डू, हलवा, बर्फी, बेसन के लड्डू, रसगुल्ला आदि मिठाईयां है। वैसे बात करें मिठाई की तो सबसे पहले नाम रसगुल्ला का आता है रसगुल्ला एक ऐसी मिठाई है जो सब लोगों को पसंद आती है बेसन के लड्डू भी खाने में बहुत अच्छे होते हैं। काजू कतली भी एक बहुत अच्छी मिठाई होती है और इसे बनाना भी आसान होता है।

Article image

0 Comments