
अगर आपको 1 दिन के लिए प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप क्या-क्या करेंगे?
@rajaputapravinasimha9383 | Posted on November 18, 2025

@viratkumar3750 | Posted on November 18, 2025
- 1 दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बनना मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात होगी। इस 1 दिन में मै अपना काम पूरी जिम्मेदारी, इमानदारी व समर्पण से निभाने की कोशिश करूंगा। मैं सबसे पहले देश में मौजूद ऐसे लोगों को सजा दिलाऊंगा जो देश में रहकर, देश का खाकर देश के ही विरोध में बोलते हैं। और अक्सर आम जनता को देश के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हैं।
- हमारे देश की शिक्षा प्रणाली वैसे तो काफी अच्छी है पर इसमें कहीं ना कहीं वेदो और ग्रंथों की शिक्षा का अभाव है। तो मैं वेदो औऱ ग्रंथो की शिक्षा को देश की शिक्षा प्रणाली में सम्मिलित करूंगा। ऐसा करने के पीछे मेरा उद्देश्य यह है कि वर्तमान समय में हम पश्चिमी संस्कृति को बहुत ही तेजी से अपना रहे हैं। परंतु कहीं ना कहीं हम अपने प्राचीन ज्ञान को भूल रहे हैं। हमारे प्राचीन वेदो और पुराणों में अपार ज्ञान मौजूद है। जो हमें जीवन के वास्तविक सत्य से अवगत कराता है।
- मैं समाज में सब को एक समान अधिकार प्रदान करूंगा। और वेद और पुराण के ज्ञान से सबको अवगत कराऊंगा। साथ ही गरीब लोगों के हक में कार्य करूंगा।
@rajivkumar3910 | Posted on November 18, 2025
यह तो सबको पता है कि हमारे देश के 14 प्रधानमंत्री आज तक कितना बदलाव लाए हैं, तो इस हिसाब से 1 दिन में कोई प्रधानमंत्री बनकर देश में क्या खास बदलाव ला पाएगा, लेकिन एक दिन मैं भी अपना भला तो बहुत अच्छे से किया जा सकता है। मुझे ऐसा लगता है, 1 दिन के प्रधानमंत्री बनने मैं कोई खास बड़ा बदलाव आपायेगा वैसे जब सबको पता होगा कि यह 1 दिन का प्रधानमंत्री है तो कोई ज्यादा सुनेगा भी नहीं, तब भी मैं कोशिश जरूर करता। हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था खराब है और इसलिए हमारे यहां कोचिंग के जरिये पैसा कमाने का लोगों का संस्थान हैं । मैं सबसे पहले भारत में सभी बड़ी कोचिंग संस्थानों के टीचरों को बुलाता और 20-20 लोगों के एक टीम तैयार करता। और उनसे भारत के लिए एक शिक्षा व्यवस्था बनाने का आदेश देता वरना उनकी कोचिंग का लाइसेंस रद्द कर देता। मुझे उम्मीद है कि भारत की एक अच्छी शिक्षण व्यवस्था लागू होगी और जैसा कि हम जानते हैं, यदि शिक्षण सही है तो सारे काम अपने आप सही होने लगेंगे और बेरोजगारों के लिए आरक्षण समाप्त कराता। लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा नौकरियां निकालता, किसानों के लिए कर्ज माफी के जगह नई तकनीकी उपलब्ध कराता , कम कीमतों पर या फ्री में कृषि उपकरण, खाद,बीज उपलब्ध कराता।
सरकारी कर्मचारियों को फिक्स टारगेट देता, पुलिस वालों को फौजी जैसी ट्रेनिंग दिलाता, भिखारियों को भीख देने के बजाय उन्हें रोजगार प्रदान कराता जिससे देश में कोई भिकारी नहीं होता। नेताओं के लिए कम से कम मीटिंग रखता और ज्यादा से ज्यादा काम देता और सड़क दुर्घटना होने पर सहायता करने की बजाये वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करता इत्यादि।
@arjunkumar7099 | Posted on November 18, 2025
यदि मुझे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा तो मैं ऐसे कार्यों को करूंगा जिससे देश का कल्याण होगा। हमारे देश में लड़कियों के साथ बलात्कार जैसे घिनौने अपराध होते हैं तो इस समस्या के समाधान के लिए मै देश के सभी विद्यालयों में लड़कियों के लिए निशुल्क कराटे की कक्षाओं का आरंभ करूंगा। इसके साथ ही जो कुछ लोग जबरन लोगों का धर्म परिवर्तन करते हैं उन्हें मै कड़ी सजा दिलाऊंगा। भ्रष्टाचार को खत्म करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दूंगा।
@setukushwaha4049 | Posted on November 18, 2025
मुझे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बना दिया जाये तो मै देश मे हो रहे अत्याचारो, शोषण, अपराधों को कम करवाने कोशिश करुँगी। हमारे देश मे लड़कियो घरों निकलना बंद हो गया है, क्योंकि हमारे देश लड़कियो के साथ रोजाना अत्याचार, बलत्कार हो रहे है उन दरीदो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाउंगी ताकि देश हो रहे बलत्कार जैसी घटनाये कम हो किसी लड़की साथ ऐसा करने कोई दरीदा सोचेगा भी नहीं।
इसके अलावा हर एक गांव मे शिक्षा के लिए स्कूले खोलवाउंगी ताकि गरीब बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सके और उन बच्चो की स्कूल से लेकर कोचिंग तक फीस निशुल्क रहेगी क्योंकि कुछ बच्चे पढ़ना चाहते लेकिन उनके पास पैसे नहीं होते उनके सपने अधूरे रह जाते है, मै उन बच्चो का सपना पूरा करने के लिए अपना पूरा सहयोग करुँगी।

हम सब जानते हैं कि 72 साल से 14 प्रधानमंत्री हमारे देश को चला रहे हैं हर 5 साल में प्रधानमंत्री को बदला जाता है। तो जब 72 साल में हमारे देश का विकास नहीं हो पाया तो हम 1 दिन में देश को खाक बदल पाएंगे। लेकिन फिर भी मैं कोशिश करूंगी कि मैं अपने देश को बदल सके। सबसे पहले मैं अपने देश में हो रहे अपराधों को कम करने की कोशिश करूंगी और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की कोशिश करूंगी। और गांव में शिक्षण के लिए स्कूल और कॉलेजों का प्रबंध करने की कोशिश करूंगी। गांव में कोचिंग सेंटर खोलने और उन्हें मुफ्त में पढ़ाई की व्यवस्था करुँगी। जिससे हमारे देश की बेटियां पढ़ लिख कर उज्जवल भविष्य की कामना कर सके। और किसानों को मुफ्त में खाद बीज देने का प्रबंध करूंगी।

अगर मुझे एक दिन के लिए अपने देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो मैं से पहले अपने देश की शिक्षा प्रणाली को सुधारू,क्योंकि ज़ब पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया ! अपने देश के पढ़े लिखे युवकों के लिए नए रोजगार को चालू करना !
- देश के किसानों के लिए अनेक प्रकार की सुविधा दी जानी चाहिए - जैसे खेती करने के लिए साधन का होना, खाद बीज सस्ता होना, किसानों का अनाज मंडी में सही दाम में बिकना आदि!
- अपने देश के विकास के लिए नई नई योजनाएं निकालना ! महिलाओं को घर बैठे रोजगार प्रदान करना ! बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करना !
- अपने देश में हो रहे अधिक अपराधों को रोकने के लिए कड़े से कड़े कानून को लागू करना!
- देश में धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना !

@aanyasingh3213 | Posted on November 15, 2023
सबसे पहले तो मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात होगी कि मुझे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। क्योंकि प्रधानमंत्री बनना कोई बच्चों का खेल नहीं है। आप जानना चाहते हैं कि यदि मुझे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो मैं कौन-कौन से बदलाव कर सकती हूं। तो मैं आपको बता दूं कि जब 72 वर्षों में 14 प्रधानमंत्री बन चुके हैं तो कुछ खास बदलाव नहीं कर पाए हैं। तो अब भला एक दिन के प्रधानमंत्री बनने में क्या बदलाव कर सकते हैं हम। लेकिन मैं कोशिश करूंगी की जो भी मेरे से हो पाएगा मैं बदलाव करने की कोशिश करूंगी जैसे कि हमारे देश में बेटियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहे हैं उन्हें रोकने की कोशिश करूंगी, गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए मुफ्त में शासकीय विद्यालय खुलवाऊंगी, इस प्रकार ऐसे छोटे-मोटे और बदलाव करने की कोशिश कर सकती हूं। इसके अलावा गरीबों को मुफ्त में अनाज बटवाऊंगी।
