| Posted on
ब्रिटिश इंडियन एसोसियशन कि स्थापना 1876 में सुरेंद्र बनर्जी और आनंदमोहन बोस ने कि थी। और इस संस्था ने भारत के सभी भागों से शिक्षित एवं समाज में काम करने वाले लोगों को आकर्षित किया गया और भारतीय स्वतंत्रता की आकांक्षा रखने वाले के लिए एक महत्वपूर्ण मंच भी बनवाया गया। और 26 सितंबर 1876 को अपने मित्र आनंद मोहन बोस के सभी इंडियन एसोसिएशन की स्थापना की इस संगठन में जुड़े नेता शिवनाथ शास्त्री, कृष्णोदय पाल, द्वारिकानाथ गाँगुली, नरेंद्र किशोर और अन्य थे.।
0 Comment