बॉलीवुड के सुपरहिट खिलाडी अक्षय कुमार के 2मंजिल के बंगला मुंबई मे इन बंगलो क़ीमत 80करोड़ है बॉलीवुड के अन्य अभिनेताओ मे से अक्षय कुमार का घर सबसे महंगा है।
शिल्पा सेट्ठी और उनके पति राज कुंदा बिजनेसमैन है जिनका एक बंगला जुहू मे है जिसकी क़ीमत 100करोड़ है तथा इनका एक अलग से बड़ा घर लंदन मे भी है। शिल्पा सेट्ठी और राज कुंदा ने अपने जुहू बगले का नाम किनारा रखा है।

