शादीशुदा मर्दो के इश्क़ मे पड़कर कौन - कौन सी अभिनेत्रियां आज भी कुंवारी बैठी है, आईये जानते हैं, बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्री हैं जो शादी तो रचाई है I कुछ ऐसे भी अभिनेत्री है जो प्यार किया लेकिन कभी शादी नहीं किया क्योंकि उनको शादी शुदा मर्दो से प्यार होने के कारण वह आज भी कुंवारी बैठी है I
(1) शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को ऐसे सब से प्यार हुआ जोपहले से शादीशुदा थे उनका नाम मनोज बाजपेयी थे I

Image Source Google
(2) आशा पारेख अपने ज़माने के डायरेक्टर प्रड्यूसर नासिर हुसैन से प्यार किया करती थी I नासिर पहले से ही शादीशुदा थे, उनकी शादी आयशा हुसैन हुयी थी I आशा पारेख ने बायोग्राफी मे बताया की नासिर हुसैन की ना हो सकी इसलिए वह आज भी कुँवारी बैठी है I

Image Source Google
(3) परवीन बेबी को महेश भट्ट से प्यार हुआ लेकिन महेश भट्ट पहले शादीशुदा थे, महेश भट्ट अपनी पत्नी को बिना तलाक दिए परवीन बेबी के साथ रह रहे थे, कुछ दिन रहे उसके बाद वह अपनी पत्नी के पास वापस चले गये, जिसके वजह से परवीन बेबी उनके प्यार नहीं भुला सकी और आज भी कुँवारी बैठी है I

Image Source Google
(4) तब्बू का नाम सुपरस्टार नागाअर्जुन के साथ काफ़ी चर्चा चल रही थी, पहली से ही शादीशुदा थे I उनको bhi नागाअर्जुन से प्यार कर बैठी और उनके साथ ना होने के कारण वह उनके प्यार को लेके कुँवारी रह गई I

Image Source Google
(5) सुस्मिता सेन भी शादीशुदा विक्रम भट्ट से दिल लगा बैठी थी कुछ दिन बाद दोनों का ब्रेकअप होगयाI विक्रम भट्ट से अलग होने बाद सुष्मिता सेन को दोबारा प्यार तो हुआ, लेकिन उन्होंने आज तक शादी नहीं किया आज कुँवारी बैठी है

Image Source Google