जब मैं कक्षा बारहवीं मे पढ़ता था तब 1 दिन क्लास के 4 टीचरों ने अगले ही दिन टेस्ट देने को सभी स्टूडेंट से कहा। मेरा दुर्भाग्य उस दिन मेरा स्वास्थ्य बहुत खराब था मेरे शरीर में इतनी ताकत भी नहीं थी कि मैं कुछ काम कर सकूं ऐसी स्थिति में मैने घर आकऱ बहुत मेहनत से पढ़ाई की और अगले दिन मै टेस्ट देने स्कूल गया और मैंने बहुत मुश्किल से टेस्ट दिए भी। पर उसी दिन से हमें NCC की ड्रिल के लिए फील्ड पर भेज दिया गया और मैंने उतने खराब स्वास्थ्य में NCC की ड्रिल की। और इस वजह से मै बहुत ज्यादा थक गया। घर आने के बाद मै दुकान से रासन भी ले कर आया। और ये दिन मेरी ज़िन्दगी का सबसे कठिन और व्यस्त दिन था।
https://cdn0.slideserve.com/357607/slide1-n.jpg

