सबसे पहले रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्वे ने की थी। जो इग्लैंड के एक चिकित्सक थे और ये अपने हि शरीर मे प्रयोग किया की रक्त एक पुरे शरीर मे बंद चक्र की तरह बहता रहता है और ये सबसे पहले दिल की धड़कन का भी निरिक्षण भी किया है इसके पहले ग्रीक चिकित्सक गलेन ने बताया था की रक्त किडनी मे बनता है ओर्बपुरे शरीर द्रारा पुरे शरीर मे अवशोषित किया जाता है.।.jpeg&w=640&q=75)
सबसे पहले रक्त परिसंचरण की खोज किसने की थी?
रक्त परिसंचरण तंत्र या ब्लड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम मानव शरीर के अंगो का एक समूह होता है,जो बॉडी की सेल्स के बीच पोषक पदार्थों जैसे विटामिन और कार्बोहाइड्रेट आदि का परिवहन करता है। इससे हमारा शरीर रोगों से मुक्त रहता है। और हमारी बॉडी का टेंपरेचर और पीएच मान भी बैलेंस रहता है। इसके अतिरिक्त रक्त परिसंचरण तंत्र के द्वारा अमिनो अम्ल, गैसें, हार्मोन, रक्त कोशिकाएँ और नाइट्रोजन के वेस्ट प्रोडक्ट आदि रक्त परिसंचरण तंत्र के द्वारा यातायात पर या परिवहन किए जाते हैं।
.jpg&w=1920&q=75)
रक्त परिसंचरण तंत्र का मुख्य कार्य शरीर के सभी हिस्सों में खून के साथ-साथ पोषक तत्वों को पहुंचाना है। इसकी सहायता से ही हमारे दिल में शिरा से लौटकर ऑक्सीजन जाती है। अतः हम कह सकते हैं कि रक्त परिसंचरण तंत्र मानव शरीर का एक मुख्य तंत्र होता है। इस तंत्र के बिना मनुष्य जीवित नहीं रह सकता। अब सवाल यह आता है कि इस तंत्र की सबसे पहले खोज किसने की?
आपको बता दें परिसंचरण तंत्र या रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज 1628 में की गई और जिस डॉक्टर ने इनकी खोज की उसका नाम है, सर विलियम हार्वे। यह एक इंग्लिश फिजिशियन भी है, इन्होंने अपने मोस्टली एक्सपेरिमेंट मानव शरीर में रक्त प्रवाह के सिस्टम पर ही किए। इसके अतिरिक्त हार्वे ने मनुष्य के हृदय और मस्तिष्क पर भी काफी एक्सपेरिमेंट किए थे।
महान डॉक्टर और इंग्लिश फिजीशियन विलियम हार्वे का जन्म यूनाइटेड किंगडम के फॉल्केस्टोन में 1 अप्रैल 1578 को हुआ और इनकी मृत्यु लंदन में 3 जून 1667 को हुई।
इन्होंने अपने यूनिवर्सिटी की एजुकेशन 1599 से 1602 के बीच यूनिवर्सिटी ऑफ padua में की।
हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि सबसे पहले रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्वे ने की थी। रक्त परिसंचरण का अध्ययन रक्त संचरण कहलाता है। रक्त परिसंचरण का कार्य होता है कि शरीर मे सभी हिस्सों में खून के साथ-साथ पोषक तत्वों को पहुंचाना होता है। रक्त परिसंचरण की खोज सबसे पहले सन 1628 में की गई थी। जो कि विलियम हार्वे के द्वारा किया गया था विलियम हार्वे इंग्लिश फिजीशियन थे। इनका जन्म 1 अप्रैल सन 1578 को हुआ था तथा भी विलियम हार्वे की मृत्यु 3 जून 1667 को हुई थी।
और पढ़े- विटामिन सी ’की खोज किसने की?
सबसे पहले रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्वे ने की थी।रक्त परिसंचरण तंत्र का मुख्य कार्य शरीर के सभी हिस्सों में खून के साथ-साथ पोषक तत्वों को पहुंचाना है इसकी सहायता से हमारे दिल में सिरा से लौटकर ऑक्सीजन जाती है। अतः हम कह सकते हैं कि रक्त परिसंचरण तंत्र मानव शरीर का एक मुख्य तंत्र है। रक्त परिसंचरण की खोज सबसे पहले सन 1628 मैं भी गई थी जो कि विलियम हार्वे के द्वारा किया गया था। विलियम हार्वे इंग्लिश फिजिशियन थे।