सारा अली खान इतनी गंदी क्यों है?

S

Shayraa .

| Updated on July 2, 2021 | Entertainment

सारा अली खान इतनी गंदी क्यों है?

1 Answers
1,280 views
V

@viratkumar3750 | Posted on July 2, 2021

बॉलीवुड के सितारे अपनी अदाकारी के कारण लोगों के पसंदीदा कलाकार हो जाते हैं। और इनके फ्रेंस से इन्हे प्यार भी बहुत मिलता है। जिस प्यार को लोग सोशल मीडिया पर जाहिर करना अच्छा समझते हैं। परंतु कभी-कभी बॉलीवुड के सितारे कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं। जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जाते हैं। और अपनी काली करतूतों की वजह से लोग इनके लिए अपना गुस्सा भी जाहिर करते हैं।
बॉलीवुड में नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान अपने दमदार अभिनय की वजह से लोगों में काफी लोगप्रिय है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में की है। उनके लिए खुशी की बात यह है कि उनकी बेटी सारा अली खान भी कुछ वर्षों से बॉलीवुड में फिल्में करने लगी हैं। और वो अपनी पहली फिल्म से काफी हिट भी हो गई। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सारा अली खान अभी तक सिंबा और केदारनाथ जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं। इसके बाद सारा अली खान की एक फिल्म आई जिसका नाम है कुली नंबर वन। इस मूवी में उन्होंने एक लीडिंग रोल किया है। और इस मूवी में उनके हीरो वरुण धवन है। यह फिल्म प्लास्टिक मुक्त होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म है। जो कि हमारे देश के लिए काफी गर्व की बात है। परंतु कुली नंबर वन मूवी मे कुछ ऐसे सींस है जिनकी वजह से इन्हें सोशल मीडिया में टोल किया जा रहा है। आपके जानकारी के लिए बता दे की इस मूवी में सारा और वरुण धवन के कुछ किसिंग सीन और कुछ इंटिमेट सीन है। जिस कारण वो आजकल बहुत सुर्खियों में है। इन सबके चलते सोशल मीडिया पर सारा अली खान से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Article image
इस वीडियो में सारा अपने स्कूल के दिनों की कुछ बातें एक इंटरव्यू में लोगों को बताती है। सारा खुद लोगो को बताती है कि कैसे एक गंदी हरकत की वजह से उनके क्लास की एक टीचर उन पर काफी गुस्सा हो गई। सारा अली खान बताती है कि जब वो स्कूल में पढ़ती थी तो उन्होंने एक बार अपने स्कूल की क्लास में लगे एक पंखे पर गोंद रख दिया। और जैसे ही टीचर क्लास में आई तो वह पंखा चला दिया गया। जिसके कारण उनके द्वारा रखा गया गोंद पंखा चलते ही पूरी क्लास मे फैल गया। चारों ओर गोंद ही गोंद फैला हुआ था। सारा की इस हरकत को देखते हुए टीचर बहुत गुस्सा हो गई सारा पर। और उन पर जमकर बरस पड़ी।
सारा आगे बताती है कि जब टीचर ने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। उसके जवाब मे सारा कुछ नहीं बोलती और चुपचाप खड़े रहती हैं। इसलिए क्योंकि उनके पास कोई जवाब ही नहीं होता। देखते ही देखते सारा कि यह हरकत पूरे स्कूल मे फैल गई। और यह बात इतनी बढ़ गई थी कि अब बातें सारा को स्कूल से निकलने की होने लगी थी। लेकिन उसके बाद सारा स्कूल के प्रिंसिपल से माफी मांगती हैं। जिस वजह से वह सस्पेंड होने से बच जाती हैं।
सारा ने बताया कि अपने स्कूल के दिनों मे वो अपना जीवन आम बच्चों की तरह जीती थी। वैसे होने को वो एक स्टार की बेटी थी। लेकिन उन्हें कभी इस बात का एहसास नहीं होता था।
Article image


0 Comments