टेक अरबपति एलन मास्क ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी है कि वह जल्द ही एयरोस्पेस कंपनी एरोस्पेसएक्स भारत मे जल्द ही सेटेलाईट बेस्ड इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक लाँच करने वाली है। उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी यह पता लगा रही हैं कि देश मे रेगुलेटरी अप्रुवल प्रोसेस स्टार लिंक से केसे काम करेगी।
स्टार लिंक का उदेश्य सेटेलाईट्स समुह के माध्यम से ग्लोबल ब्राडबैंड कनेक्टीविटी प्र दान करना है। हाल ही मे स्टार लिंक ने 100000 ग्राहकों को टर्मिनल भेजे है।
2019 मे स्टार लिंक ने सेटे लाइट लांच किया था और लगभग 1 साल मे ही उन्होंने अपने कुछ ग्राहकों को 7223 रुपये प्रति बीटा माह उपलब्ध कराया।
अब तक स्पेसएक्स 1700 से अधिक सेटेलाईट उपलब्ध करवा चुका है। कंपनी का उदेश्य 30000 स्टार लिंक सेटेलाईट को ओरबिट मे लांच करना तथा लाखो ग्राहकों के लिए अपने पुल का विस्तार करना है। यदि एलन मास्क इस योजना मे सफल हो जाते है तो निश्चित ही वह जियो कंपनी
को पिछे छोड़ देंगे।