तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से न...

image

| Updated on October 30, 2023 | Education

तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली बताओ क्या ?

4 Answers
825 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 30, 2023

आज की पहेली है कि तीन पैरों वाली तितली नहा धोके कढ़ाई से निकले बताओ क्या? क्या आपको इस पहेली का उत्तर मालूम है शायद ही आपको इस पहेली का उत्तर मालूम होगा क्योंकि यह पहले सुनने में बहुत ही दिमाग को हिला देने वाली पहेली है यदि आपको इस पहेली का उत्तर मालूम नहीं है तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इस पहेली का उत्तर बताते हैं दोस्तों इस पहेली का उत्तर है समोसा जो देखने में तीन कोने की होती है और तेल से निकलती है जिसे आप और हम सभी बहुत ही खुशी से खाते हैं।

Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on March 31, 2023

दोस्तों यहाँ एक पहेली पूछी गई है कि तीन पैरों वाली तितली नहा धोकर कढ़ाई से निकली बताओ क्या है यदि आपको इसका जवाब नहीं पता है । तों इसका जवाब हम आपको बताते है तों इसका जवाब समोसा है समोसे में तीन कोने होते हैं यह मैदे का बनता है और खाने में टेस्टी होता है चटनी के साथ खाने में यह और भी टेस्टी लगता है। समोसे को नाश्ते में भी खाया जाता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- तितली की आंखें रात में क्यों चमकती है?

0 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 28, 2023

आपकी पहेली सुनने के बाद मेरा दिमाग ही घूम गया, क्योंकि आपकी पहेली ही कुछ ऐसी थी, लेकिन हमने आपकी पहेली का उत्तर ढूंढने की बहुत ही कोशिश की तब जाकर हमें इस पहेली का उत्तर मिल पाया आपकी पहली है कि तीन पैरों की तितली नहा धोकर निकली, तो आपकी इस पहेली का उत्तर है समोसा आप सभी ने समोसा देखा होगा और खाया भी होगा समोसा का आकार तीन कोण का होता है जो कड़ाही से निकलने के बाद लोग उसे खा लेते हैं। इस प्रकार आपकी पहेली का सही उत्तर है समोसा, अब जब भी आपको इस तरह पहेलियों का उत्तर ना मिले तो आप हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को अवश्य पढ़े आपके यहां पर सभी तरह की पहेलियों के उत्तर मिल जाएंगे। क्योंकि हम बहुत ही मेहनत करते हैं इस तरह की पहेलियां का उत्तर खोजने के लिए।

Article image

0 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on October 29, 2023

दोस्तों चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली क्या है यदि आपको नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।तों इसका जवाब समोसा है समोसे में तीन कोने होते हैं यह मैदे का बनता है और खाने में टेस्टी होता है। इसको देखते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। यह देखने में भी अति सुंदर दिखता है। इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए आप हमें एक लाइक जरुर करें क्योंकि यदि आप हमें लाइक करते हैं तो इसी प्रकार आपके लिए हम और भी कई सारे क्वेश्चन लेंगे जो आपका डाउट है वह सब क्लियर कर देंगे।भारत में हर रोज 5-6 करोड़ समोसे खाए जाते हैं। समोसा का इतिहास बहुत पुराना है, यह मीलों दूर ईरान से बहुत पहले भारत आया था। पुराने जमाने में प्रवासियों के साथ समोसा अफगानिस्तान होते हुए भारत पहुंचा। सोलहवीं सदी में पुर्तगाली भारत में आलू लाए थे और उसके बाद से ही समोसे में आलू डाला जाने लगा।Article image

0 Comments