आज की पहेली है कि तीन पैरों वाली तितली नहा धोके कढ़ाई से निकले बताओ क्या? क्या आपको इस पहेली का उत्तर मालूम है शायद ही आपको इस पहेली का उत्तर मालूम होगा क्योंकि यह पहले सुनने में बहुत ही दिमाग को हिला देने वाली पहेली है यदि आपको इस पहेली का उत्तर मालूम नहीं है तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इस पहेली का उत्तर बताते हैं दोस्तों इस पहेली का उत्तर है समोसा जो देखने में तीन कोने की होती है और तेल से निकलती है जिसे आप और हम सभी बहुत ही खुशी से खाते हैं।



