Science & Technology

आधार कार्ड में कौन सा नया फीचर आया है ?

P

| Updated on April 17, 2018 | science-and-technology

आधार कार्ड में कौन सा नया फीचर आया है ?

2 Answers
831 views
S

@sameerkumar5283 | Posted on April 17, 2018

आधार कार्ड में एक नया फीचर 1 जुलाई से जोड़ा जाएगा | पहले आधार कार्ड बनाने में आँखों की रेडिएंस और हाथो की उंगलियों के निशान चाहिए होते थे ,परन्तु अब आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए जल्द ही फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा शुरू होने वाला है | UIDAI इस नए फीचर को 1 जुलाई से लॉन्च करेगा | यह सुविधा वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी कारगर साबित होगी |

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) का यह दावा किया है कि फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से बुजुर्गों को फायदा मिलेगा | UIDAI ने इससे जुड़े कुछ बाते सुप्रीम कोर्ट में पेश किये है | UIDAI के मुताबिक, मौजूदा आधार वेरिफिकेशन के तरीके से 83 फीसदी बुजुर्ग संतुष्ट हैं |

फिंगरप्रिंट के जरिए होने वाले वेरिफिकेशन से कई वरिष्ठ लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है | क्योकि उम्र के साथ उंगलियों के निशाना गायब हो जाते है और निशाना गायब होने से बुजुर्गों का ऑथेंटिकेशन नहीं हो पाता | और इस कारण कई मामलों में ऐसे बुजुर्गों को सरकारी स्कीम्स का भी फायदा नहीं मिल पाता | और जो लोग मेहनत-मजदूरी करते है उनके हाथो का भी यही हाल होता है | क्योंकि, काम करते वक्त उनके फिंगरप्रिंट भी पूरी तरह मैच नहीं होते | UIDAI का मानना है की इस नए फीचर से सबको फायदा मिलेगा |

Image result for adhaar card

0 Comments
A

@ankitkumar3265 | Posted on August 20, 2018

आधार के जगह वर्चुअल आईडी | वर्चुअल आधार नंबर क्या है | आधार वर्चुअल आईडी के फायदे
वर्चुअल आधार आईडी क्या है ? What is Aadhaar Virtual ID?
Aadhaar Virtual ID आपके आधार कार्ड का क्लोन यानि डुप्लीकेट है। लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि Virtual ID 16 अंको का रहेगा और इससे कोई भी आपके नाम, जन्म तिथि और फोटो के अलावा दूसरी निजी जानकारी नहीं निकाल पायेगा। Virtual ID की validity एक दिन के लिए है जिसका इस्तेमाल आधार कार्ड के जगह पर आप कर पायेंगे।
आज आधार हमारी रोजमर्रा जिंदगी का एक मूलभूत हिस्सा बन चूका है। सरकारी लाभ पाने हेतु या किसी निजी सेवा हेतु, हर कही Aadhaar Card अनिवार्य हो चूका है। आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान बन चूका है। वर्तमान में आधार कार्ड पर 12 अंकों का आईडी है जो Aadhar Virtual Id बनाने के बाद 16 अंकों में परिवर्तित हो जाता है। हालाकी इस नए आधार Virtual Id का इस्तेमाल करना या ना करना पूरी तरह से आपपर निर्भर होगा, आप चाहे तो इस 16 डिजिट के वर्चुअल आई डी का इस्तेमाल कर सकते है या आपके आधार का पुराना 12 डिजिट का आईडी इस्तेमाल कर सकते है।
0 Comments