आधार कार्ड में एक नया फीचर 1 जुलाई से जोड़ा जाएगा | पहले आधार कार्ड बनाने में आँखों की रेडिएंस और हाथो की उंगलियों के निशान चाहिए होते थे ,परन्तु अब आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए जल्द ही फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा शुरू होने वाला है | UIDAI इस नए फीचर को 1 जुलाई से लॉन्च करेगा | यह सुविधा वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी कारगर साबित होगी |
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) का यह दावा किया है कि फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से बुजुर्गों को फायदा मिलेगा | UIDAI ने इससे जुड़े कुछ बाते सुप्रीम कोर्ट में पेश किये है | UIDAI के मुताबिक, मौजूदा आधार वेरिफिकेशन के तरीके से 83 फीसदी बुजुर्ग संतुष्ट हैं |
फिंगरप्रिंट के जरिए होने वाले वेरिफिकेशन से कई वरिष्ठ लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है | क्योकि उम्र के साथ उंगलियों के निशाना गायब हो जाते है और निशाना गायब होने से बुजुर्गों का ऑथेंटिकेशन नहीं हो पाता | और इस कारण कई मामलों में ऐसे बुजुर्गों को सरकारी स्कीम्स का भी फायदा नहीं मिल पाता | और जो लोग मेहनत-मजदूरी करते है उनके हाथो का भी यही हाल होता है | क्योंकि, काम करते वक्त उनके फिंगरप्रिंट भी पूरी तरह मैच नहीं होते | UIDAI का मानना है की इस नए फीचर से सबको फायदा मिलेगा |