आज कल के समय में लोग छोटी family क्यों पसंद करते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Jessy Chandra

Fashion enthusiast | Posted on | Entertainment


आज कल के समय में लोग छोटी family क्यों पसंद करते हैं ?


0
0




| Posted on


आज कल के समय मे लोगो छोटी फैमिली इसलिए पसंद करते है क्योंकि आज के वर्तमान समय मे महंगाई इतनी ज्यादा है कि बडी फैमिली नहीं चाहते है, क्योंकि यदि बड़ी फैमिली होगी तो वह खर्च नहीं चला पाएंगे इसलिए वह छोटी फैमिली चाहते है, छोटी फैमिली मे आज के समय मे पति, पत्नी एक लड़का, एक लड़की चाहते है जिससे जितनी छोटी फैमिली होंगी, उतनी ही हैप्पी फैमिली रहेगी।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


दोस्तों आप सभी को पता है कि आज के समय में सभी लोग छोटी फैमिली पसंद करते हैं तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आज के समय में लोग छोटी फैमिली क्यों पसंद करते हैं आज के बढ़ती महंगाई आसमान छू रही है हर पेरेंट्स चाहते हैं कि वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी चीजें दें अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं लेकिन बढ़ती महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि पेरेंट्स को सोचना पड़ता है कि फैमिली छोटी सी हो। जिससे वे अपने फैमिली के भरण-पोषण कर सके। अगर छोटी फैमिली होगी तो वह अपने परिवार का अच्छे से देखभाल कर सकते हैं। इसीलिए लोग आज के जमाने में छोटी सी फैमिली चाहते हैं।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


आपने बिल्कुल सही कहा है कि आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो छोटी फैमिली रखना पसंद करते हैं संयुक्त फैमिली उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं रहती है दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फैमिली जितनी छोटी होगी उनका ख्याल रखना भी उतना ही आसान होगा यदि फैमिली छोटी है तो खर्चा कम होगा और काम भी कम करना पड़ेगा यही मुख्य वजह है छोटी फैमिली रखने का, इसके अलावा लोग छोटी फैमिली इसलिए रखते हैं की छोटी फैमिली होने की वजह से माता-पिता अपने बच्चों का ख्याल अच्छे से रख पाएंगे।

Letsdiskuss


1
0

Content Writer | Posted on


बहुत अच्छा सवाल हैं आपका क्योकि, ये सच हैं, आज के समय में लोग अपनी family छोटी ही रखना चाहते हैं | चाहे बात अपने बच्चों की हो या अपने माता पिता की सभी लोग बस छोटा परिवार चाहते हैं | अगर बात अपने बच्चों की हो तो ये कही न कही सही हैं, की अगर आपका परिवार छोटा होगा तो आप अपने बच्चों का ख्याल ठीक तरह से रख सकते हैं, मगर बात माता पिता को साथ रखने की हो तो यहाँ बच्चे अक्सर ग़लती कर जाते हैं, उन्हें अपने साथ न रख कर |

- आज कल के समय में लोग संयुक्त परिवार(joint family) में रहना पसंद नहीं करते, क्योकिं अधिक लोग होने के कारण काम अधिक होता हैं, और कुछ लोग manage कर लेते हैं, पर कुछ लोग manage नहीं कर पाते | इसलिए एक कारण यह हैं, कि लोग छोटी family पसंद करते हैं |

- जैसा कि सभी मनुष्य का स्वाभाव अलग अलग होता हैं, और अलग अलग स्वाभाव के लोग एक साथ रहते हैं, तो थोड़ा problem होती हैं, क्योकिं सभी का काम करने का तरीका अलग होता हैं, सबके बोलने और विचारों में अन्तर होता हैं | अक्सर ये बातें घर में विवादों को जन्म देती हैं | इसलिए लोग छोटी family में रहना पसंद करते हैं |

- अगर छोटी family से तात्पर्य एक या दो बच्चो से लगाते हैं, तो भी लोग छोटा परिवार ही चाहते हैं, क्योकि एक या दो बच्चे हों तो उनकी ठीक तरह से परवरिश की जा सकती हैं | इसलिए भी कई लोग family छोटी पसंद करते हैं |

- अगर आप देखें तो छोटी family होना आर्थिक रूप से तो सही हैं, परन्तु यह सामाजिक रूप से ख़राब हैं, क्योकि अगर आपकी family सिर्फ आप और आपके बच्चे हैं, बच्चो के दादा दादी नहीं हैं, तो बच्चे अक्सर रिश्तों से दूर हो जाते हैं |

- Joint family में न रहना केवल सामाजिक ही नहीं बल्कि आपके और आपके बच्चो के मानसिक रूप को भी प्रभावित करता हैं | Joint family न होना अक्सर बड़ों को एक ऐसी आज़ादी प्रदान करता हैं, जिसमें बड़े अक्सर अपने रिश्तों को लेकर गलतियां कर देते हैं |

- अगर छोटी family के रूप में आपके घर माता-पिता और उनकी एक ही संतान हैं, तो वो संतान आपके रिश्तों से दूर रहेगी, समाज से दूर रहेगी और उसको अकेले रहने की इतनी आदत हो जाएगी की वो किसी और को पसंद नहीं करेगी |

Letsdiskuss

( Courtesy : Lic.com )

बच्चों के भविष्य को संवारने के कुछ बेहतर उपाय क्या हो सकते हैं, जानने के लिए नीचे link पर click करें :-


0
0