आने वाले समय में पूर्व भारतीय विस्फ़ोटक ब...

A

| Updated on January 5, 2018 | Sports

आने वाले समय में पूर्व भारतीय विस्फ़ोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग कौन सी क्रिकेट लीग खेलते नजर आ सकते है?

1 Answers
637 views
R

Rishi Roy

@rishiroy3022 | Posted on January 5, 2018

दिसंबर २०१७ में यूएई(संयुक्त अरब अमीरात) में होने वाली टी१० क्रिकेट लीग में पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्दर सहवाग क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे इन १० ओवर की के मैचो में वीरेंदर सहवाग के इलावा वेस्टइंडीज के विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा जैसे दिग्गज क्रिकेट खिलाडी इस दस-दस ओवरों की लीग में खेलते नज़र आएंगे| इस टी१० लीग में टीमों के नाम इस प्रकार है :- टीम पंजाबीज,टीम पख्तून्स,टीम मराठा,टीम बांग्ला,टीम लंकन्स, इन टीम के इलावा कुछ और अन्य टीमें भी इस लीग में हिंसा लेगी| पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज रहे शाहिद अफरीदी को टीम पख्तून्स की कमान दी गयी है| यह लीग १०-१० ओवर की होगी और इस लीग में मैच लगभग 90 मिनट तक चलेंगे। इस लीग सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
0 Comments