-आशिक बनाया आपने- फिल्म की हीरोइन तनुश्र...

J

| Updated on September 29, 2018 | Entertainment

-आशिक बनाया आपने- फिल्म की हीरोइन तनुश्री दत्ता आज कल चर्चा में क्यों हैं ?

4 Answers
10,361 views
S

@seemathakur4310 | Posted on September 29, 2018

आशिक बनाया आपने से दर्शको का ध्यान अपनी और खींचने वाली तनुश्री दत्ता सालों बाद भारत लौटी हैं | तनुश्री ने बॉलीवुड को सालों पहले अलविदा कह दिया था और अब भारत आने पर लोगो ने उनसे इस विषय में सवाल जवाब शुरू कर दिये | इन सवाल जवाबों में जो गड़े मुर्दे फिर से ज़िंदा हो गये वह थे तनुश्री द्वारा सालों पहले लगाए आरोप जिनपर अब एक बार फिर रौशनी पड़ी है |

 
साल 2008 में फिल्म Horn ok Please की शूटिंग के दौरान तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे | आरोप अत्यधिक विवादित थे परन्तु तनुश्री की आवाज को दबा दिया गया था | अब सालो बाद तनुश्री से सवाल जवाब करने पर तनुश्री ने अपने साथ हुए शोषण के विषय में सभी को बताया, जिसके पश्चात नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के इस मामले पर हर तरफ वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है | तनुश्री दत्ता के अनुसार Horn ok please के आइटम नंबर की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर के कहने पर कोरिओग्राफर गणेश आचार्य ने डांस के सभी स्टेप्स को बदल दिया | जब शूटिंग शुरू हुई तो नाना पाटेकर ने तनुश्री को गलत तरह से छूना शुरू कर दिया जिसके पश्चात वह सेट छोड़कर चली गयी | तनुश्री दत्ता ने यह भी बताया की उनकी कार को भी बुरी तरह से डैमेज करा दिया गया था और उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश भी की गयी थी | उस वक़्त किसी ने उनका साथ नहीं दिया क्योंकि सबका कहना था कि वह यह सारा ड्रामा केवल पब्लिसिटी पाने के लिए कर रही हैं |
 
Article image
 
शूटिंग पर जो हुआ उसके बाद नाना पाटेकर यह कहते दिखाई दिए कि "यह मेरी बेटी जैसी है |" नाना पाटेकर ने इस मामले पर कहा "तनुश्री और मेरे अलावा वहाँ सेट पर 50 -100 लोग थे, और शारीरिक शोषण जैसा संगीन अपराध ऐसे कैसे हो सकता है |"
 
मामले के 10 साल बाद तनुश्री पर हज़ारो सवाल उठ रहे हैं कि वह इतने दिनों बाद सामने क्यों आयी हैं | लोगो के अनुसार उन्हें एक वरिष्ठ आदमी, जिनका एक अच्छा औदा है बॉलीवुड में, उनपर तनुश्री गलत इलज़ाम लगा रही हैं परन्तु इसी बीच बॉलीवुड की अनेक हस्तियाँ तनुश्री के साथ खड़ी हो रही हैं | सवाल यह है कि यदि व्यक्ति किसी बड़े औदे पर हो या उसका बहुत सम्मान हो हर तरफ, तो क्या उसे मनचाहा करने कि इजाजत मिल जाती है? तनुश्री अपने करियर के चरण पर थी परन्तु उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला ले लिया और ऐसे संगीन आरोप के बाद भी नाना पाटेकर ने बॉलीवुड में अपने पैर जमाये रखे | यह कोई पहला वाकया नहीं है जहाँ किसी अदाकारा ने किसी अभिनेता पर आरोप लगाए हो, परन्तु आरोप के पश्चात् सवाल हमेशा महिला पर ही उठाये जाते हैं और पुरुष शान से अपना काम जारी रखते हैं |
 
इस पूरे विवाद पर एक महिला पत्रकार जेनिस सेकुएरा सामने आयी जिनका कहना है कि उन्होंने यह पूरी घटना सामने से दखी थी और वह पूर्ण रूप से तनुश्री दत्ता के साथ सहमति रखती है |
 
 
सोनम कपूर ने तनुश्री दत्ता का साथ देते हुए tweet किया :-
 
"मैं तनुश्री दत्ता पर विश्वास करती हूँ और साथ ही जेनिस पर भी | जेनिस मेरी दोस्त है, और वह सबकुछ है पर झूटी नहीं है | यह हमारे ऊपर है कि हम किसका साथ देते हैं, मेरे बहुत से संगी चाहे वह लड़की हो या लड़का, ऐसे शोषण का शिकार हो चुके हैं, और यह उनकी कहानी है जिसे वह बताते हैं | यदि हम उनका साथ देने कि बजाय उनपर ऊँगली उठायंगे तो पीड़ित आवाज कैसे उठायेगा और इस शोषण से कैसे उभरेगा | उन्हें आवाज उठाने दो, उन्हें उठने दो !"
 
स्वरा भास्कर ने अपने tweet में लिखा #ibelieveyoutanushreedutta साथ ही उन्होंने ये वीडियो भी शेयर की :
 
0 Comments
S

@sumilyadav1430 | Posted on October 3, 2018

आशिक बनाया आपने फिल्म की हीरोइन तनुश्री दत्ता चर्चाओं में इसलिए हैं क्योंकि उन्हें आखिरकार लाइमलाइट में आने का मौका मिल गया है | सीधी सी बात है उन्हें सालो पहले ही अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए थी (अगर यह सच होती तो ), अब अचानक से लोगो के सामने आने का कोई मतलब नहीं है | आशिक बनाया फिल्म में भी उनका किरदार बिलकुल अच्छा नहीं था और उसके अलावा वह किसी ढंग की फिल्म में नज़र भी नहीं आयी | उनकी फिल्म ढोल भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी | इसलिए शायद उन्होंने सोचा क्यों ना किसी अच्छे घर के व्यक्ति पर दोषारोपण किया जाए और वापस से खबरों में आ जाए |

 

Article image

 
परन्तु जो उन्होंने सोचा था वह हो नहीं पाया और इसीलिए उन्हें ही धक्के मारकर बॉलीवुड से निकाल दिया गया | अब सालो बाद जब उन्हें मौका मिला तो फिर से ड्रामा करना शुरू करदिया और खबरों में आ गयी | बस यही कारण है कि वह खबरों में बनी हुई हैं |

 

0 Comments
M

@medhasinghkapoor4841 | Posted on October 3, 2018

मैंने दोनों जवाब पढ़े और मुझे दो अलग तरह कि सोच जानने को मिली | एक व्यक्ति के विचार से मै पूर्णतयाः सहमत हूँ और दुसरे व्यक्ति के विचारों ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारा समाज सचमुच पढ़ लिख रहा है या सिर्फ डिग्री ले रहा है और शायद इसी कारण उसकी सोच अभी भी छोटी की छोटी ही है | किसी भी महिला के साथ यदि दुर्व्यवहार होता है तो हमे उसका साथ देना चाहिए, चाहे फिर वह महिला कोई भी हो और कैसी भी हो | यही पुरुष पर भी लागू होता है, चाहे वह पुरुष कोई भी हो और कैसा भी हो, यदि वह कुछ गलत करता है तो वह गलत है |

 

Article image

0 Comments
V

@vikasjoshi6663 | Posted on October 3, 2018

आखिर हम सभी तनुश्री दत्ता के बारे में ही क्यों बात कर रहे हैं, बात तो हमे नाना पाटेकर के बारे में करनी चाहिए | हमे नाना पाटेकर से सवाल जवाब करने चाहिए न कि तनुश्री दत्ता से | लोग एक महिला पर लांछन लगाने से नहीं चूकते परन्तु जब बात पुरुष की आती है तो हमारे मुँह पर ताले लग जाते हैं और हमे उस पुरुष के अच्छे कर्म याद आने लगते हैं | चाहे वह पुरुष कितने ही भलाई के कार्य करे, उसके द्वारा यदि एक महिला की मान मर्यादा को ठेस पहुंचती है या वह उसकी इज्जत पर बुरी नज़र डालता है तो वह पुरुष गलत है |

 

Article image

0 Comments