आशिक बनाया आपने से दर्शको का ध्यान अपनी और खींचने वाली तनुश्री दत्ता सालों बाद भारत लौटी हैं | तनुश्री ने बॉलीवुड को सालों पहले अलविदा कह दिया था और अब भारत आने पर लोगो ने उनसे इस विषय में सवाल जवाब शुरू कर दिये | इन सवाल जवाबों में जो गड़े मुर्दे फिर से ज़िंदा हो गये वह थे तनुश्री द्वारा सालों पहले लगाए आरोप जिनपर अब एक बार फिर रौशनी पड़ी है |
साल 2008 में फिल्म Horn ok Please की शूटिंग के दौरान तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे | आरोप अत्यधिक विवादित थे परन्तु तनुश्री की आवाज को दबा दिया गया था | अब सालो बाद तनुश्री से सवाल जवाब करने पर तनुश्री ने अपने साथ हुए शोषण के विषय में सभी को बताया, जिसके पश्चात नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के इस मामले पर हर तरफ वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है | तनुश्री दत्ता के अनुसार Horn ok please के आइटम नंबर की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर के कहने पर कोरिओग्राफर गणेश आचार्य ने डांस के सभी स्टेप्स को बदल दिया | जब शूटिंग शुरू हुई तो नाना पाटेकर ने तनुश्री को गलत तरह से छूना शुरू कर दिया जिसके पश्चात वह सेट छोड़कर चली गयी | तनुश्री दत्ता ने यह भी बताया की उनकी कार को भी बुरी तरह से डैमेज करा दिया गया था और उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश भी की गयी थी | उस वक़्त किसी ने उनका साथ नहीं दिया क्योंकि सबका कहना था कि वह यह सारा ड्रामा केवल पब्लिसिटी पाने के लिए कर रही हैं |

शूटिंग पर जो हुआ उसके बाद नाना पाटेकर यह कहते दिखाई दिए कि "यह मेरी बेटी जैसी है |" नाना पाटेकर ने इस मामले पर कहा "तनुश्री और मेरे अलावा वहाँ सेट पर 50 -100 लोग थे, और शारीरिक शोषण जैसा संगीन अपराध ऐसे कैसे हो सकता है |"
मामले के 10 साल बाद तनुश्री पर हज़ारो सवाल उठ रहे हैं कि वह इतने दिनों बाद सामने क्यों आयी हैं | लोगो के अनुसार उन्हें एक वरिष्ठ आदमी, जिनका एक अच्छा औदा है बॉलीवुड में, उनपर तनुश्री गलत इलज़ाम लगा रही हैं परन्तु इसी बीच बॉलीवुड की अनेक हस्तियाँ तनुश्री के साथ खड़ी हो रही हैं | सवाल यह है कि यदि व्यक्ति किसी बड़े औदे पर हो या उसका बहुत सम्मान हो हर तरफ, तो क्या उसे मनचाहा करने कि इजाजत मिल जाती है? तनुश्री अपने करियर के चरण पर थी परन्तु उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला ले लिया और ऐसे संगीन आरोप के बाद भी नाना पाटेकर ने बॉलीवुड में अपने पैर जमाये रखे | यह कोई पहला वाकया नहीं है जहाँ किसी अदाकारा ने किसी अभिनेता पर आरोप लगाए हो, परन्तु आरोप के पश्चात् सवाल हमेशा महिला पर ही उठाये जाते हैं और पुरुष शान से अपना काम जारी रखते हैं |
इस पूरे विवाद पर एक महिला पत्रकार जेनिस सेकुएरा सामने आयी जिनका कहना है कि उन्होंने यह पूरी घटना सामने से दखी थी और वह पूर्ण रूप से तनुश्री दत्ता के साथ सहमति रखती है |
सोनम कपूर ने तनुश्री दत्ता का साथ देते हुए tweet किया :-
"मैं तनुश्री दत्ता पर विश्वास करती हूँ और साथ ही जेनिस पर भी | जेनिस मेरी दोस्त है, और वह सबकुछ है पर झूटी नहीं है | यह हमारे ऊपर है कि हम किसका साथ देते हैं, मेरे बहुत से संगी चाहे वह लड़की हो या लड़का, ऐसे शोषण का शिकार हो चुके हैं, और यह उनकी कहानी है जिसे वह बताते हैं | यदि हम उनका साथ देने कि बजाय उनपर ऊँगली उठायंगे तो पीड़ित आवाज कैसे उठायेगा और इस शोषण से कैसे उभरेगा | उन्हें आवाज उठाने दो, उन्हें उठने दो !"
स्वरा भास्कर ने अपने tweet में लिखा #ibelieveyoutanushreedutta साथ ही उन्होंने ये वीडियो भी शेयर की :