अभिजीत भट्टाचार्य पर क्या बोले गायक हरि...

R

Rishi Roy

| Updated on December 27, 2017 | Entertainment

अभिजीत भट्टाचार्य पर क्या बोले गायक हरिहरन?

1 Answers
735 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on December 27, 2017

अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में लेखिका अरुंधती राय और जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अभिजीत की इन टिप्पणीयो के विरोध में जहां सिंगर सोनू निगम समेत कई लोग समर्थन में उतर गए तो वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स ने इसका विरोध भी किया. हरिहरन ने कहा, 'हम जिस भाषा का इस्तेमाल अपने ड्रॉइंग रूम में करते हैं, उसे सड़क पर नहीं बोलते. आप सोशल मीडिया पर किसी भी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते. अगर आपको कुछ भी करना है तो आप टॉयलेट का इस्तेमाल करिए, आप सोशल प्लेटफॉर्म गंदे नहीं कर सकते.' अब आपकी क्या राय है इस कमेंट पर|
0 Comments