अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या किये हुए...

S

| Updated on August 3, 2023 | Entertainment

अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या किये हुए पाँच साल हो गए,अब तक इस केस का कोई परिणाम नहीं आया ऐसा क्यों ?

3 Answers
852 views
P

@poojamishra3572 | Posted on December 21, 2018

फिल्म एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या को पूरे पांच साल बीत चुके है, लेकिन कड़ी निंदा करते हुए इस बात को कहना पड़ रहा है की अब तक इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है की उनकी मौत की सही वजह क्या थी | जिया खान का केस भी बॉलीवुड के बाकी सबसे विवादित और अनसुलझे केस में से एक बन कर रह गया है |

Article image


मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया था की जिया खान अपनी suicide से पहले उनके पास काम मांगने आयी थी, क्योंकि उस वक़्त वो किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही थी और वह कुछ नया करना चाहती थी |
एक्ट्रेस जिया खान की मौत को मात्र आत्महत्या बता कर पुलिस ने इस केस को बंद कर दिया था| जिया खान की माँ राबिया ने भी प्रधान मंत्री मोदी को एक letter भी लिखा था ताकि जिया खान के केस में सही कारवाही हो पाए |

Article image

आपको बता दे की साल 2013 में मात्र 25 वर्ष की उम्र में ही जिया खान अपने जुहू के सागर संगीत बिल्डिंग में अपने फ्लैट में फंदे से लटकी हुई मिली थी| जिसके लिए उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था जिया खान केस के पूरे पांच साल बीतने तक सूरज पंचोली ने कभी कोई बड़ा बयान नहीं दिया लेकिन हाल ही मेंअपने 28वे जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा की
"मै पिछले पांच सालो से जिया खान केस को लड़ रहा हूँ और ज़िंदगी को समझने की कोशिश कर रहा हूँ, क्योंकि इस दौरान मुझे क्रिमिनल और झूठा भी कहा गया | कम शब्दों में इतने सारे जज़्बात एक साथ बयां करना कभी भी आसान नहीं होता| मै उन सभी लोगो का शुक्रगुज़ार हूँ जो इस कठिन घड़ी मै मेरे साथ रहे"|
लेकिन आपको बता दे की बीते पांच सालो के बाद भले ही जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने अपनी चुप्पी तोड़ दी हो, पर अब तक इस केस का कोई भी परिणाम नहीं निकल पाया है |
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 2, 2023

साल 2013 में अभिनेत्री जिया खान ने आत्महत्या किया था अब उनके आत्महत्या को हुए 5 साल हो चुके हैं लेकिन फिर भी उनकी मौत के पीछे का कारण पता नहीं चल पा रहा है इस बार भी सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों की मौत की तरह इनके केस को भी दबा कर रख दिया गया है सही ढंग से पता नहीं लगाया जा रहा है कि अभिनेत्री जिया खान की मृत्यु कैसे हुई और इसकी वजह क्या है एक रिपोर्ट के द्वारा पता चला है कि अभिनेत्री जिया खान का ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली का बेटा सूरज पंचोली है अभिनेत्री जिया खान सुसाइड करने से पहले 6 पेज का पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने अपने दुख को बयान करते हुए लिखा था कि जिसमें अबॉर्शन का दर्द बयां करते हुए नजर आई थी जिया खान।

Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 3, 2023


दोस्तों आप सभी अभिनेत्री जिया खान को जानते ही होंगे और यह भी जानते होंगे कि जिया खान को आत्महत्या किए हुए लगभग 5 साल से ज्यादा हो गया है तो अब तक इस देश का परिणाम नहीं आया क्यों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे। अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या के दौरान 6 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था जिया खान के एकमात्र गवाह उनकी मां थी उनकी मां ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए अदालत में गुहार लगाई और फिर इसी मामले में सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया कुछ समय पश्चात सूरज पंचोली को रिहा कर दिया गया। तब उनकी माता ने सीरियल से इंसाफ की गुहार लगाई तो फिर इस केस को सीबीआई को दे दिया गया। 2023 में अभिनेत्री जिया खान को इंसाफ मिला।

Article image

0 Comments