ज्योतिष के अनुसार कौन से दिन कौन सा सामा...

R

| Updated on June 3, 2023 | Astrology

ज्योतिष के अनुसार कौन से दिन कौन सा सामान खरीदना चाहिए, जो आपका भाग्य बदले ?

3 Answers
2,942 views

@brijagupta1284 | Posted on December 17, 2018

वर्तमान समय में बहुत ही कम लोग है, जो ऐसी बातो पर विशवास करते है| लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो ज्योतिष को मानते है और और पालन करते है | ज्योतिष के अनुसार सही समय पर सामान खरीदने से आपका भाग्य बदल सकता है | क्योंकि हर सामान खरीदने का एक ठीक वक़्त और ठीक दिन होता है|

Article image
आइए जानते है किस दिन कौन सा सामान लेने से भाग्य में बदलाव होता है -
- ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है रविवार के दिन हमे कभी भी लोहा व लोहे से बनी वस्तुए नहीं खरीदनी चाहिए | इसे बहुत अशुभ माना जाता है, और आपकी राशि के अनुसार रविवार के दिन आप लाल रंग की चीज़े खरीद सकते है जैसे अगर आप शॉपिंग पर गए हो तो red bag और red dresses आदि |
- अगर आपको अपना charm हमेशा बनाये रखना है और एक सकारात्मक माहौल चाहते है तो आपको हर सोमवार को दूध से बनी चीज़े जरूर खरीदनी चाहिए जैसे - पनीर, मक्खन, दूध आदि | क्योँकि ऐसा माना जाता है सोमवार को शिव जी भगवान् की पूजा होती है इसलिए उस दिन दूध से बनी चीज़ो का उपयोग करना चाहिए ऐसा करने से आपको एक सकारात्मक माहौल मिलेगा |
- ज्यादातर पढ़ने लिखने वाले छात्र ये नहीं जानते होंगे की किस दिन हमे स्टेशनरी का सामान खरीदना चाहिए, जी हाँ सभी पढ़ने लिखने वाले बच्चो के लिए बुधवार बहुत ही अच्छा और शुभ दिन माना जाता है | और साथ ही किसी भी कला से जुड़े कला का सामान खरीदने के लिए भी यह अच्छा माना गया है |
- अगर आप श्रृंगार से जुड़े सामान को खरीदने के इच्छुक है तो आपको बता दे की श्रृंगार का सही सामान खरीदने का वैसे तो कोई निश्चित दिन नहीं है, किसी भी दिन ख़रीदा जा सकता है लेकिन गुरूवार के दिन श्रृंगार का सामान खरीदना बहुत अच्छा माना जाता है |
- ज्योतिषों के अनुसार यात्रा का भी एक समय होता है, ऐसे तो यात्रा कभी भी कही भी शुरू की जा सकती है, लेकिन मंगलवार और शनिवार को बहुत ख़ास माना गया है |

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 25, 2022

आज के समय में ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो ज्योतिष शास्त्र को मानते हैं और ऐसे बहुत से लोग हैं जो ज्योतिष शास्त्र को बिल्कुल भी नहीं मानते हैं आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की ज्योतिष के अनुसार हमें कौन से दिन कौन सा सामान खरीदना चाहिए जो हमारे भाग्य को बदल दे।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार के दिन सफेद वस्तुओं को खरीदना चाहिए जैसे कि चावल, सफेद मिठाई आदि चीजें खरीदनी चाहिए।

मंगलवार के दिन भूमि और भवन खरीदना काफी शुभ माना जाता है।

बुधवार के दिन पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजों को खरीदना चाहिए।

गुरुवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदना शुभ माना जाता है।

शुक्रवार के दिन श्रृंगार का सामान खरीदना काफी शुभ माना जाता है।

शनिवार के दिन लोहा खरीदने से बचना चाहिए इसके अलावा आप गमला आदि पेड़ पौधे लगाने के लिए खरीद सकते हैं।

रविवार के दिन आप फर्नीचर, इसके अलावा आंखों से जुड़ी चीजें जैसे कि चश्मा आदि खरीदना शुभ माना जाता है।Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 2, 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी का दिन होता है, इस दिन पर्स, जूता, चप्पल, घर तथा ऑफिस के लिए लाइटिंग का सामान खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार, बुधवार, सोमवार के दिन फनीचर खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। यदि आप अमावस्या के दिन या फिर रविवार,मंगलवार, शनिवार के दिन फनीचर खरीदते है तो बहुत ही अशुभ होता है।Article image

0 Comments