अधिक समय के लिए खरीदने और कम समय के लिए बेचने के लिए शेयर ढूढ़ने का आसान तरीका क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Brijesh Mishra

Businessman | Posted on | Share-Market-Finance


अधिक समय के लिए खरीदने और कम समय के लिए बेचने के लिए शेयर ढूढ़ने का आसान तरीका क्या है ?


0
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on


शेयर मार्किट में शेयर खरीदने और बेचने के पहले बहुत रिसर्च जरूरी है | जिस इन्वेस्टर ने उचित खोज की है वही इस मार्किट में जीत सकता है | किसी भी शेयर को लम्बे समय के लिए खरीदने से पहले उस शेयर की रिसर्च करें |


कंपनी के बारे में जाने, कंपनी की प्रोग्रेस रिपोर्ट, बैलेंस शीट को समझें | हो सके तो किसी जानकार व्यक्ति से राय लेवें | कंपनी के शेयर प्राइस की हिस्ट्री को देखें, समझें और अनुमान लगायें | कंपनी की जानकारी से यह अनुमान लगाने की कोशिश करें की कंपनी की हेल्थ कैसी है और क्या कंपनी के शेयर में बहुत उतार चढ़ाव रहा है | क्या उतर चढ़ाव शेयर मार्किट के उतार चढ़ाव के अनुरूप था या सिर्फ कंपनी का ही शेयर गिरा, चढ़ा था | इससे यह जानने में आसानी होगी की मार्किट गिरने पर कंपनी के शेयर की कीमत क्या हो सकती है |

जल्दबाजी न करें क्योंकि पैसा आपका ही है | पैसा आपके पास पड़ा है तो आपके पास ही है, एक बार शेयर बाज़ार में इन्वेस्ट हो गया तो फिर उसका मालिक मार्किट बन जायेगा | शेयर मार्किट में पैसा कमाने का कोई शॉर्टकट नहीं है | सही समय पर सही निर्णय जरूरी है |

Letsdiskuss

ऐसा कहा जाता है की शेयर बाज़ार में जल्दबाजी नहीं सही निर्णय ज्यादा लाभदायक होता है | लम्बे समय तक इन्वेस्टमेंट करना हो तो सही शेयर का चुनाव बहुत जरूरी है | वहीँ कम समय में निवेश लायक शेयर ढूढ़ने का भी यही तरीका है | रिसर्च करें, सही समय पर खरीदने, बेचने का निर्णय लेवें |


0
0