Current Topics

आख़िर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में ऐसा क...

A

| Updated on March 25, 2022 | news-current-topics

आख़िर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में ऐसा क्या किया, जिससे वहाँ की जनता ने इन्हें बंपर वोटों से जिताया?

1 Answers
272 views
logo

@anitapandey6092 | Posted on March 24, 2022

पंजाब में केजरीवाल की झाडू ने सबको साफ कर दिया और किसी ने कल्पना न की हो उतनी सीटे जीत ली। दो तृतीयांश से भी ज्यादा बहुमत से सत्ता हासिल करके 'आप' ने सभी को दंग कर दिया है। जितनी मेरी समझ हैं, उसके अनुसार पंजाब में आप की जीत के पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारक कांग्रेस की निष्फलता है। गांधी परिवार के काले साये ने कांग्रेस की दशा मृतप्राय कर दी है। न कोई विचारधारा न कोई विजन। केवल पंजाब ही नहीं, वरन् सभी राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद दयनीय कक्षा का रहा। वास्तव में कांग्रेस की छाप अल्प संख्यक तुष्टीकरण के कारण एक मुस्लिम पार्टी के जैसी हो गई है। इसलिए बहुसंख्यक चाहे वो किसी भी राज्य से हो या पंजाब से, कांग्रेस को पसंद नहीं करते। उनके मन में यह आम धारणा घर कर चुकी हैं कि सत्ता में आते ही कांग्रेस फिर से अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की नीति चालू कर देगी। यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल को पंजाब की जनता ने बंपर वोटों से जिताया l

Arvind Kejriwal Said In Punjab All Guarantee Will Fulfill Some Will Be  Earlier Some May Take Time ANN | पंजाब में अरविंद केजरीवाल बोले- जो जो  गारंटी दी है, सब पूरी करेंगे,

0 Comments