Current Topics

आखिर क्या हुआ था जहाँगीर पूरी मैं शोभा य...

image

| Updated on April 17, 2022 | news-current-topics

आखिर क्या हुआ था जहाँगीर पूरी मैं शोभा यात्रा के दौरान ?

1 Answers
462 views
logo

@satindrachauhan6717 | Posted on April 17, 2022

भारत का दिल कहे जानें वाली दिल्ली आए दिन धधक रही है । कभी जेएनयू विवाद को लेकर तो कभी अली और बजरंगबली को लेकर । अभी देश में चल रहें मस्जिद में लाउडस्पिकर का विवाद और देशभर में रामनवमी के दिन हुई हिंसा को अभी कुछ दिन भी नहीं गुजरे हैं कि हनुमान जन्मोत्सव पर हिंसा की खबरें आने लगीं जिसकी वजह से एक नए विवाद ने जन्म ले लिया ।

आपको बता दूं जिस तरह से हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहंगीरपुरी में निकाले जा रहें शोभा यात्रा पर पथराव किया गया । वह देश के लिए काफी शर्मनाक है । इस दौरान उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में पथराव और आगजनी में आम लोगों के साथ-साथ करीब 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए । हालांकि समय रहते पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया । लेकिन अब भी लोग अपने घरों में डरे सहमें बैठे हुए है ।

सवाल तो यहां यह उठता है आखिर कौन है यह लोग जो आए दिन देश में दंगे करवा रहें है , क्या पाकिस्तान कर रहा है ऐसे लोगों की फंडिग या सरकार की रची रचाई है साजिश ।

Article image

हनुमान जयंती के दिन जब यह हमला हुआ काफी तादाद में मुस्लिम लोग एक जगह इक्कठा हुए थे । जैसे ही शोभायात्रा जहांगीरपुरी इलाके में पहुंची लोगों से पथराव शुरु कर दिया । शोभा यात्रा में शामिल लोगों को जबतक कुछ समझ में आता , लोगो इधर उधर भागने लगे जिसकी वजह से बहुत से लोगों को चोट आई । अगर स्थानीय लोगों की बातों को गौर किया जाए तो उनका कहना है कि " इस इलाके में बहुतायाद संख्या में मुसलमान रहते है और आए दिन कुछ न कुछ गलत हरकत करते रहते है ।जब भी इसकी शिकायत प्रशासन के लोगों की जाती है तो प्रशासन भी मुक होकर बैठी रहती है और कोई करवाई नहीं करती । साथ ही इस इलाके में हर रोज नए लोग दिखाई पड़ते है आखिर यह लोग कौन है और कहा से आते है इनके बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं है ।

हिंसा की तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस के सैकड़ों जवानों को आनन फानन में घटना स्थल पर भेजा । एहतियातन दिल्ली के ज्यादातर संवेदनशील माने जाने वाले जगहों पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई ।

Article image
देश लगातार बढ़ रही इस तरह की घटना कहीं न कहीं सरकार पर भी सवाल खड़ा करती है आखिर इस तरह के लोगों के ऊपर कारवाई क्यों नहीं हो रही । कब तक निर्दोष लोग मार खाते रहेंगे । जिस दिल्ली को केजरीवाल को पुरे देश का सबसे अच्छा प्रदेश बनाना चाहते है वही दिल्ली आए दिन जल रही है आखिर केजरीवाल के वो कैमरे कहा गए जो उन्होनें लगवाते थे , आखिर केजरीवाल इन आतंकवादियों का सपोर्ट क्यों कर रहें है ।

देश में हर इंसान अमन और शांति से जीना चाहता है लेकिन कुछ भ्रष्ट लोगों की वजह से आज आम आदमी इसकी चपेट में आ रहा है ।

0 Comments