आखिर कौन है वो महिला रोबोट जिसे पहली बार स्पेस में भेजेगा इसरो (ISRO)? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Marketing Manager | Posted on | Science-Technology


आखिर कौन है वो महिला रोबोट जिसे पहली बार स्पेस में भेजेगा इसरो (ISRO)?


0
0




Blogger | Posted on


भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Research Organization) ने अंतरिक्ष में एक और कदम आगे बढ़ते हुए एक रोबोट को अंतरिक्ष भेजने का फैसला किया है. जिस रोबोट को मानव रहित यान में बिठाकर अंतरिक्ष भेजा जाएगा उसका नाम व्योममित्र है. आइए आपको बताते हैं कि गगनयान मिशन में व्योममित्र की क्या भूमिका होगी.



0
0

Content writer | Posted on


इसरो ने पहली बार महिला रोबोट को स्पेस में भेजने का फैसला ले लिया है |अंतरिक्ष ने अपने कदम बढ़ाते हुए एक रोबोट को अंतरिक्ष भेजने का फैसला लिया है | उस रोबोट को मानव रहित यान में बिठाकर अंतरिक्ष भेजा जाएगा उसका नाम व्योममित्र है,, आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि गगनयान मिशन में व्योममित्र की क्या भूमिका होगी और आगे यह कैसे क्या काम करेगी | इसरो की तरफ से मानव को अंतरिक्ष में भेजने के लिए गगनयान मिशन की लॉन्चिंग दिसंबर 2021 में होने वाली है मगर इससे पहले सुरक्षा और तकनीकी मानकों को जांचने के लिए इसरो दो मानवरहित मिशन लॉन्च करेगा जिससे मानव मिशन में कोई गलती न होने पाएं | पहला मिशन इस साल दिसंबर में शुरू किया जायेगा और इसी मिशन में एक महिला रोबोट को गगनयान में बिठाकर अंतरिक्ष में भेजा जाएगा जिसका नाम व्योममित्र रखा गया है| इसरो प्रमुख डॉ. के. सिवन ने बताया है कि व्योममित्र अंतरिक्ष में होने वाले हलचलों और यान की कार्यप्रणाली पर नजर रखेगी. गगनयान की यात्रा के दौरान व्योममित्र यहा पता करेगी कि अंतरिक्ष में इंसानों पर क्या असर पड़ेगा,व्योममित्र यह जानकारी भी देगी कि गगनयान की सारी प्रणाली सही से काम कर रही है कि नहीं |


Letsdiskuss



0
0