अमिताभ बच्चन के बाद अब पीएम मोदी के -स्वच्छ भारत अभियान- से और कौन जुड़ा? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Entertainment


अमिताभ बच्चन के बाद अब पीएम मोदी के -स्वच्छ भारत अभियान- से और कौन जुड़ा?


0
2




Makeup artist,We MeGood | Posted on


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान में कई बॉलीवुड सितारे जुड़े हुए हैं लेकिन अब एक और नाम जुड़ गया| अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने जनता से स्वस्थ और स्वच्छ राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला किया है. अनुष्का ने ट्विटर पर कहा, "स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. कृपया साफ-सफाई की स्वस्थ पद्धतियों को अपनाएं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शौचालय का निर्माण करें."

स्वच्छ भारत अभियान सड़कों को साफ करने और देश के विकास का एक अभियान है. स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य मानव निर्मित, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के माध्यम से खुले में शौच को खत्म करना है. कई सारे बॉलीवुड सितारों ने के साथ साथ अब अनुष्का भी जुड़ गई हैं|

शौचालय प्रयोग अभियान के शुभारंभ के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे. इसे विशेष तौर पर गांवों में शौचालयों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

विशेष तौर पर टारगेट किया जाएगा जिनके घरों में शौचालय है लेकिन इसके बावजूद वे उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने के उद्देश्य से इसे लांच किया गया है|


28
0

Content Writer | Posted on


नमस्कार अनीता जी,आप जानना चाहती है कि मोदी जी स्वच्छ भारत अभियान में कौन जुड़ा है | मुझे नहीं लगता कि भारत देश में स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर कुछ हो भी रहा है | बस स्वछता एक बोर्ड पर लिख कर किसी पोल पर टंगी है या किसी पेड़ पर लटक रही है | इसके सिवा और तो कही नज़र नहीं आती |

हाँ कही कही नज़र जरूर आती है ,जैसे पिक्चर हॉल में,किसी शॉपिंग मॉल में,पीज़ा हट और फाइव स्टार होटल में बस यहाँ आपको बेहद सफाई मिलेगी | जानते है क्यों क्योकि यही पर स्वच्छ भारत अभियान का नियम माना जाता है | क्योकि यहाँ पर इन सबको पैसा देकर सफाई करवानी पड़ती है | बाकी आप देखो लो सरकारी अस्पताल में,किस सकरी ऑफिस में कही कोई सफाई नहीं | तो आप ही बनाइये अनीता जी ऐसे स्वच्छ भारत अभियान का क्या किया जाए |

सवाल ये नहीं होना चाहिए कि स्वच्छ भारत से कौन जुड़ा है,सवाल ये होना चाहिए कि जो लोग जुड़े है उन्होंने ने काम क्या किया है ?

Letsdiskuss


0
0