बिग बॉस के बाद कहा चले श्रीसंत ?

A

| Updated on December 24, 2018 | Entertainment

बिग बॉस के बाद कहा चले श्रीसंत ?

1 Answers
545 views
P

@poojamishra3572 | Posted on December 24, 2018

बिग बॉस के घर के मशहूर कंटेस्टेंट श्रीसंत अब बिग बॉस के अंतिम पड़ाव में कदम रख चुके है | जी हाँ यह हफ्ता रियलिटी शो बिग बॉस का आखिरी हफ्ता है और अब बिग बॉस के घर में केवल 6 लोग ही बचे है , जिसमें से सुरभि राणा , दीपिका कक्कर , रोमिल चौधरी , करणवीर बोहरा , और श्रीसंत ही बचे हुए है|

Article image
ऐसे में श्रीसंत के fans के लिए एक बड़ी खुशखबरी नज़र आ रही है , खबरों के आधार पर पता चला है की श्रीसंत अब बिग बॉस 12 के खत्म होने बाद आपको सीधा " खतरों के खिलाडी " में नज़र आने वाले है | यहाँ आपको श्रीसंत का एक्शन करते हुए एक नया रूप नज़र आने वाला है | क्योंकि बिग बॉस के ख़त्म होते ही निर्देशक रोहित शेट्टी एक बार फिर से रियलिटी शो "खतरों के खिलाडी " ला रहे है | साथ ही आपको इसमें फिरसे जानी मानी टीवी की हस्तिया नज़र आएँगी |
ऐसा माना जा रहा है की जिस तरह से बिग बॉस शो में श्रीसंत की मौजूदगी को सराहा गया और शो को भी अच्छी खासी TRP मिली ठीक वैसे ही, श्रीसंत की उपस्थिति से खतरों के खिलाडी शो को भी एक नया मुकाम मिलेगा |

इससे पहले भी हमने श्रीसंत का जलवा डांस शो " झलक दिखला जा " में देखा था, और अब भी उम्मीद जताई जा रही है की बिग बॉस का खिताब श्रीसंत अपने नाम कर लेंगे |

0 Comments