गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद किस दमदार किरदा...

| Updated on May 18, 2019 | Entertainment

गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद किस दमदार किरदार में नज़र आएँगी हुमा कुरैशी?

1 Answers
858 views
P

@poojamishra3572 | Posted on May 18, 2019

बॉलीवुड में गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों चर्चा का विषय बानी हुई है और हर जगह अपना जलवा फैला रही है | बीते शुक्रवार को उनकी वेब सीरीज लीला का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें वह कुछ - कुछ ठीक वैसे ही दमदार किरदार में नज़र आ रही है जैसे वह गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में नज़र आयी थी |



Article image

(courtesy-Hindustan Times)


आपको बता दें फायर और वाटर जैसी फिल्में बना चुकी इंडो कैनेडियन निर्देशक दीपा मेहता ने लीला का निर्देशन किया है और 14 जून को सीरीज का प्रीमियर होना है | हुमा कुरैशी पहली बार किसी वेब सीरीज़ में काम करेगी | इस सीरीज को दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार ने डायरेक्ट किया है और वेब सीरीज लीला से हुमा कुरैश डिजिटल डेब्यू करने जा रही है |



लीला वेब सीरीज़ के ट्रेलर में एक ऐसी डरावनी दुनिया की झलक देखने को मिली है, जहां हुमा अपनी बेटी की तलाश में लगी हैं | सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है और हुमा की भी बेहतरीन अदाकारी दिख रही है |


Article image (courtesy-Khas Khabar)

इस वेब सीरीज़ में हुमा कुरैशी शालिनी का किरदार निभा रही हैं, जो कि परफेक्ट हैप्पी लाइफ जी रही होती हैं लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक पाती और बुरा वक्त जल्द ही शालिनी की जिंदगी में दस्तक देता है और उनकी बेटी और पति को छीन लेता है | शालिनी की बेटी लीला को किडनैप कर लिया जाता है, सीरीज में शालिनी अपनी बेटी लीला को ढूंढ़ने की जद्दोजहत करती नजर आ रही है |

Article image (courtesy-IndiaToday)


वेब सीरीज में दिखाया जा रहा है कि शालिनी की गलती बस इतनी है कि उसने एक मुस्लिम लड़के से शादी की है और जिस शहर में शालिनी रहती हैं वहां इसे क्राइम माना जाता है और इसी बात की शालिनी को सजा भुगतनी पड़ती है | अब देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होगा की इस वेब सीरीज़ से हुमा कुरैशी कैसे अपना जलवा कायम करती है या वेब सीरीज़ का हाथ थामने से पहले छोड़ देती है |


0 Comments