पुलिस का ऑफ ड्यूटी होने के बाद सड़क पर चेक पोस्ट लगा छोड़ना किस हद तक ठीक है? क्या ये किसी बड़ी समस्या को खड़ा कर सकते है। - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Satindra Chauhan

@letsuser | Posted on | others


पुलिस का ऑफ ड्यूटी होने के बाद सड़क पर चेक पोस्ट लगा छोड़ना किस हद तक ठीक है? क्या ये किसी बड़ी समस्या को खड़ा कर सकते है।


0
0




| Posted on


चेक पोस्ट पुलिस वाहनो की चेकिंग करने या किसी और समस्या रोड पर हो जाती है इसलिए वह लगाती है पर किसी भी स्थिति में चेक पोस्ट लगाने से गाड़ियां रुकती हैं और अगर वह गाड़ियां रूकती ही चली जाए तो वह एक भीषण जाम को जन्म दे सकती है।
ठीक उसी स्थिति में अगर पुलिस ऑफ ड्यूटी सड़क पर जयपुर से जाकर छोड़ दें वहां गाड़ियां रुकेगी और एक लंबा जाम लग जाएगा ‌तो चेक पोस्ट लाकर छोड़ ना किसी भी हद तक सही नहीं है पुलिस को कभी भी चेक पूजा कर ऑफ ड्यूटी नहीं होना चाहिए यह बिल्कुल गलत है क्योंकि अगर वहां लंबा जाम ने जन्म ले लेया तो काफी मशक्कत के बाद जाम क्लियर होगा और उसे क्लियर करने में का पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। जो लोग जाम में फंसे हुए होंगे उन्हें काफी दिक्कत होगी और काफी का काम जाम में फंसे रहने के कारण बेकार होगा और इस सब के जिम्मेदार केवल पुलिस ही होगी और इससे पुलिस को जनता का आक्रोश भी देखने को मिल सकता है इसीलिए पुलिस का ऑफ ड्यूटी होने के बाद सड़क पर चेक पोस्ट डाल कर छोड़ना किसी भी हद तक ठीक नहीं है यह एक भीषण जाम को जन्म दे सकता है जनता का को परेशान कर सकता है और इससे जनता को बहुत बड़ी समस्या होगी।
Letsdiskuss


0
0