योगी आदित्यनाथ का कहना उनके सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश में दंगा नहीं हुआ इस बात में कितनी सच्चाई है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Komal Verma

Media specialist | Posted on | News-Current-Topics


योगी आदित्यनाथ का कहना उनके सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश में दंगा नहीं हुआ इस बात में कितनी सच्चाई है ?


2
0




Blogger | Posted on


उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है भारत में जो की पॉलिटिकली बहुत महत्त्व रखता है। योगी आदित्यनाथ के शासन में आने के बाद वैसे राज्य में काफी परिवर्तन आये है पर योगीजी का कहना है की उन के शासन में दंगे नहीं हुए इस बात में कुछ ज्यादा सच्चाई नहीं दीख रही। आइये देखते है की इस महाशय के शासन में आने के बाद इस राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है।

Letsdiskuss

पुरे देश को हिलानेवाली बुलंदशहर एस पी मर्डर की घटना इन्ही के शासन में हुई थी जिसमे लोगो के एक झुण्ड ने पुलिस अधिकारी को बेरहमी से मार दिया और पूरा सिस्टम उसे हाथ मल देखता रह गया। इस के पहले बीफ मिलने की अफवाह को लेकर एक आदमी को लोगो ने मार दिया था वो घटना भी इन्ही के शासन में हुई है। कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान एक युवान को गोली मार दी गई वो भी कुछ ज्यादा पुरानी घटना नहीं है। गौ रक्षको ने कुछ लोगो को गौवंश को ले जाता देख मार दिया वो भी योगीजी के शासन में ही हुआ है।
हालांकि यह भी एक हकीकत है की कोई बड़े हादसे नहीं हुए जिसे दंगे कहे जा सके। पर विशेषज्ञ के अनुसार यह बात भी सही है की दंगाइयों पर सरकार ने कुछ लगाम लगाई है पर इस का मतलब यह नहीं कर सकते की योगीजी के शासन में कोई ऐसी वारदात हुई ही नहीं है।



और पढ़े- क्या था 1984 सिख दंगा मामला ?


0
0