अगर आप कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो कौन सा व्यापार सही होगा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brij Gupta

Optician | Posted on | Share-Market-Finance


अगर आप कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो कौन सा व्यापार सही होगा ?


4
0




Social Activist | Posted on


आपका जवाब एक कहावत से शुरू करते हैं - "जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो लोग नौकरी करते है, और जिनको अपने आप पर भरोसा होता है वो व्यापार करते हैं " | अगर मैं कोई व्यापार शुरू करना चाहूँ तो सबसे पहले मैं अपना बजट देखूंगा और उसके बाद मुझे क्या व्यापार शुरू करूँ इस पर विचार करूंगा |

मेरे पास 2 से 5 लाख तक बजट हैं, तो कुछ व्यापार है, जो मैं शुरू कर सकता हूँ |

1. शिक्षा क्षेत्र :-
मैं शिक्षा क्षेत्र में अपने बजट के हिसाब से अपना काम शुरू कर सकता हूँ |
- 2 से 5 लाख के बीच के बजट में मैं किसी school से फ्रेंचाइजी लेकर अपना छोटा सा स्कूल खोल सकता हूँ |
- छोटे बच्चों के लिए प्ले स्कूल भी खोल सकता हूँ |
- छोटा सा कंप्यूटर सेंटर या फिर competition coaching class भी खोल सकता हूँ |

Letsdiskuss
2. चिकित्सा क्षेत्र :-
अगर मैं चिकित्सा के क्षेत्र में व्यपार शुरू करना चाहूँ तो मैं युर्वेदिक दवाइयों का व्यापार शुरू कर सकता हूँ | आयुर्वेदिक दवा बनाने की यूनिट शुरू करें तो आपको लगभग 1.10 लाख रुपए का निवेश करना होगा | यह व्यापार 4 से 5 लाख के अंदर ही शुरू हो जाएगा | सबसे महत्वपूर्ण बात निवेश की गई राशि में 20 लाख से अधिक युर्वेदिक कैप्सूल बना सकते हैं।


3. मसाले :-
मैं मसाला बनाने की यूनिट लगा सकता हूँ | बेशक इस यूनिट में मुझे मेरे बजट से 2 लाख रूपए ज्यादा लग सकता है, परन्तु मसाले का व्यापार बहुत ही फायदे वाला है | इसके लिए मैं चाहूँ तो लोन भी ले सकता हूँ | मसाले का व्यापार इसलिए सही है, क्योकि मसाला उपभोगताओं की भोजन में सबसे पहली पसंद है |


दूध :-
वर्तमान समय में सबसे अच्छा और नंबर एक पर जो व्यापार है, वो दूध का है | यह एक ऐसा व्यापार है, यो 2 से 5 लाख में आराम से शुरू हो सकता है | एक अच्छी गाय 40 हज़ार में मिल जाएगी और ठीक-ठीक एक भैंस 60 से 80 हज़ार रूपए में मिल जाएगी | इससे भी आप अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं |


यह सभी व्यापार ऐसे हैं, जो सदाबाहर हैं, और जो हमारे बजट के अंदर भी हैं | इन में से जितनी भी चीजें हैं, उनका प्रयोग उपभोगता हमेशा करता है और आगे भी करता रहेगा |


2
0

Occupation | Posted on


यदि आप कोई व्यापार शुरू करना चाहते है तो मेरे हिसाब से सेमई बनाने का व्यापार सही रहेगा, क्योंकि आप जहाँ चाहे घर मे ही सेमई बनाने के लिए मशीन खरीदकर लाये और 2-3 कारीगर रख ले और मशीन से सेमई बनाकर पैकिंग करके सेमई किराना की स्टोर मे थोक मे बेचकर आप महीने का 50हज़ार से 1 लाख तक आराम से कमा सकते है, सेमई का व्यवसाय करने से आपको बहुत ही फायदा मिलेगा।Letsdiskuss


2
0