
| Updated on April 8, 2023 | Health-beauty
अगर स्ट्रीट फ़ूड खाना पसंद है,तो किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?
@rahulaobaraॉya6964 | Posted on July 6, 2018

यदि आप भी बाहर का खाना खाना पसंद करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा नहीं तो आपको इसके सेवन से खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं तो चलिए जानते हैं कि स्ट्रीट फूड खाने वाले लोगों को कौन-कौन सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
जैसे कि बहुत से लोग आइसक्रीम कुल्फी खाना पसंद करते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि आइसक्रीम बनाने वाले लोग इसी सफाई के साथ नहीं बनाते हैं इससे आपको पेट संबंधी कई बीमारियां हो सकती हैं जैसे कि पेट में दर्द, डायरिया जैसी बीमारी हो सकती है। इसके अलावा गोलगप्पे के साथ दिए जाने वाला जलजीरा काफी गंदा होता है इसके सेवन से आपको हैजा की बीमारी हो सकती है इसलिए मैं आपसे कहना चाहती हूं कि जितना हो सके उतना आप घर का खाना खाइए बाहर का खाना खाने से बचिये।
@setukushwaha4049 | Posted on April 7, 2023
यदि आप स्ट्रीट फ़ूड खाना पसंद है,तो कुछ खास बातो का ध्यान रखे -
यदि आप कभी भी बाहर स्ट्रीट फ़ूड खाने जाये तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जिस भी बर्तन या प्लेट में फ़ूड खाने जा रहें हैं, वह बर्तन साफ़ होना चाहिए। और यदि वह बर्तन साफ़ नहीं है तो उसे आप वही पर टिशू पेपर से साफ़ करें या फिर दूसरी साफ़ प्लेट मांगवा ले।
यदि आप स्ट्रीट फ़ूड खाने के लिए सड़क की किनारे लगे ठेलो मे खाने जा रहे है तों सबसे पहले यह जरूर देखे जहाँ खाना बन रहा है वह जगह साफ़ है की नहीं। और जो मसाले स्ट्रीट फ़ूड मे डाले जा रहें हैं, उन मसालो मे एक्सपाइरी डेट है या नहीं, क्योकि कई बार ऐसा होता है मसालो की एक्सपाइरी डेट निकल जाती है और यही मसाले सब्जियों डालें जाते है जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते है।