अगर व्रत मे कुछ मीठा खाने का मन हो तो क्...

| Updated on April 4, 2023 | Food-Cooking

अगर व्रत मे कुछ मीठा खाने का मन हो तो क्या बना सकते है ,बताइये ?

2 Answers
898 views

@anitakumari1382 | Posted on August 18, 2018

व्रत में वैसे तो नमक खाना वर्जित होता हैं, परन्तु कुछ लोग सेंधा नमक खा लेते हैं | सेंधा नमक व्रत वाला नमक होता हैं | जो लोग व्रत में नमक का सेवन कर लेते हैं, वो साबूदाने की खिचड़ी बनते हैं | आपको व्रत के लिए कुछ मीठा खाना हो तो आप साबूदाने की खीर बना सकते हैं | ये बनाने में आसान होती हैं |

सामग्री :-

साबूदाना,दूध, चीनी, ड्राई फ्रूट्स, घी, सौंफ

विधि :-

सबसे पहले कड़ाई में घी डालकर थोड़ा गरम होने दें | जब घी गरम हो जाये तो उसमें सौंफ डाल दें |

जब सौंफ हलकी ब्राउन हो जाये तो आप उसमें साबूदाना डाल कर हिलाएं | जब घी में साबूदाना हल्का हल्का लग जाये तो उसमें पानी डाल दें |

अब पानी डालकर धीरे-धीरे पकाते रहें , जब तक साबूदाना गाढ़ा न हो जाएं | अब आप साबूदाने में दूध डालकर पकाते रहें |

दूध को तब तक पकाएं जब तब दूध साबूदाने में अच्छी तरह से मिल न जाएं | अब गैस चूल्हा बंद कर दें और अब साबूदाने में आप चीनी डालें |

चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें और थोड़ा ठंडा होने दें | जब खीर हल्की ठंडी हो जाये तब उसमें आप ड्राई फ्रूटस डाल कर खायें |

Article image

( Courtesy : betterbutter.in )
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 3, 2023

यदि आप चैत्र नवरात्रि या सावन सोमवार व्रत रखते है तो आपका मन कुछ मीठा खाने क़ो करते तो आप मीठे मे लौकी की बर्फी बनाकर खा सकते है, तो चलिए हम आपको लौकी की बर्फी बनाने की रेसिपी बताएंगे -

लौकी की बर्फी बनाने लिए समाग्री-

लौकी 1-2
चीनी 1-2कप
खोवा 1पाव
इलायची पाउडर 1चम्मच
काजू, बादाम (काटा हुआ )
घी

लौकी की बर्फी बनाने की रेसिपी -

सबसे पहले लौकी क़ो छिलकर काटकर उसके अंदर के बीज क़ो निकाल कर लौकी क़ो कददूकस कर ले और अब गैस चूल्हे चालू करे और कड़ाही गर्म होने के बाद उसमे 1चम्मच घी डालकर कद्दूक्स की हुयी लौकी डालकर अच्छी तरह भून ले और फिर उसमे चीनी डालें ज़ब चीनी पिघल जाये तो खोवा डालकर सभी समाग्री क़ो अच्छी तरह करछरी की मदद से चलाये ज़ब लौकी पक जाये तो इसमें कटे हुये ड्राई फ्रूट्स बादाम, काजू डालें और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करके किसी थाली मे मिश्रण क़ो ठंडा होने के लिए फैला दे, और ज़ब मिश्रण ठंडा हो जाये तो चाकू की मदद से बर्फी के आकार मे काट ले इस तरह से लौकी की बर्फी बनकर तैयार हो जाती है।Article image

0 Comments