एम्स के निदेशक ने कहा,अगले दो-तीन महीने ...

P

| Updated on June 7, 2020 | News-Current-Topics

एम्स के निदेशक ने कहा,अगले दो-तीन महीने तक क्रोना का खतरा और बढ़ेगा

1 Answers
854 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on June 7, 2020

क्रोना से राहत मिलना आज के समय में लगभग नामुमकिन लग रहा है.सभी देशवासी सोच कर बैठे थे कि जल्द ही कोरोना से राहत मिलेगा और फिर से पहले की तरह कामकाज आरंभ हो जाएगा.मगर एम्स के निदेशक द्वारा दिए गए बयान से आपकी इन सभी उम्मीदों पर लगाम लग सकती है...

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने चेताया है कि देश में कोरोना संक्रमण अभी और बढ़ेगा और आने वाले दो तीन महीनों में यह चरम पर पहुंच सकता है. डॉ. गुलेरिया ने ये भी कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सिर्फ टेस्टिंग करने से काम नहीं चलेगा.लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करना होगा. भारत अब स्पेन को पछाड़कर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर पहुंच गया है. अगले दो तीन महीनों यानि कि अगस्त-सितंबर में कोरोना संक्रमण और ज्यादा बढ़ सकता है.

राहत वाली बात बताते हुए कहा की भारत में अभी भी यह शुरुआती दौर में ही है.हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी भारत में कोरोना संक्रमण कम्यूनिटी ट्रांसमिशन स्तर तक नहीं पहुंचा है.कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन संभव है. भारत कोना प्रभावित देशों की सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है मगर फिर भी विश्व स्वास्थ्य संगठन कह रहा है कि भारत में अभी संक्रमण उतना नहीं फैला है यह सब समझ में नहीं आ रहा आखिर 50 लाख मरीज हो जाएंगे तब कहेंगे कि सबसे ज्यादा संक्रमण भारत में फैला है
Smiley face
0 Comments