अक्षय कुमार की Top 5 फिल्मे कौन सी हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Entertainment


अक्षय कुमार की Top 5 फिल्मे कौन सी हैं ?


4
0




| Posted on


बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है अक्षय कुमार अक्षय कुमार को राजीव हरी ओम भाटिया के नाम से जाना जाता है। अक्षय कुमार को खिलाड़ी भी कहा जाता है वैसे तो साल भर में इनकी तीन से चार फिल्म रिलीज हो ही जाती है आज हम आपको अच्छे कुमार जी की टॉप 5 फिल्मों के नाम बताएंगे।

सबसे पहले नंबर पर आती है हेरा फेरी

दूसरे नंबर पर आती है अजनबी

तीसरे नंबर पर आती है मुझसे शादी करोगी

चौथे नंबर पर आती है एतराज

और पांचवें नंबर पर आती है वेलकम फिल्म।

इस प्रकार हमने आपको अच्छे कुमार जी के टॉप 5 फिल्मों के नाम ऊपर बता दिए है।Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जिसे लोग खिलाड़ी के नाम से जानते हैं। अक्षय कुमार ने अपने करियर में ऐसी बहुत सारी हिट फिल्मों को किया है। जिसे लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। अक्षय कुमार की सुपर डुपर फिल्मो के नाम कुछ इस प्रकार है - मुझसे शादी करोगी, हेरा फेरी, वेलकम, खिलाड़ी 786, अजनबी, रुस्तम,पैडमैन आदि। इनके अलावा भी अक्षय कुमार ने बहुत सारी हिट फिल्मों को किया है और लोगों के दिल में राज किया है।Letsdiskuss


3
0

Creative director | Posted on


अक्षय कुमार यकीनन बॉलीवुड के उम्दा अभिनेताओं में से एक हैं | उनकी फिल्मे आपको लोट पोट भी करती हैं और आपकी आँखे नम भी करती हैं | अपने अभिनय और एक के बाद एक हिट फिल्म देने वाले अक्षय कुमार का बीते दिन जन्मदिन था | अक्षय 51 वर्ष हो गए हैं परन्तु आज भी उन्हें देखने पर ऐसा लगता है कि कल की ही बात है जब उन्होने बॉलीवुड में पहला कदम रखा था | अक्षय कुमार कि top 5 फिल्मो का चुनाव स्पष्ट रूप से कठिन है क्योंकि उनकी हर फिल्म कमाल की होती है, परन्तु मेरे हिसाब से यह वह फिल्मे हैं जिनमे अक्षय ने सर्वोच्च प्रदर्शन किया है :


1 - रुस्तम :-

रुस्तम फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी जिसमे अक्षय कुमार ने नौसैनिक का किरदार निभाया था | इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इलियाना डिक्रूज़ मुख्या किरदार में नज़र आयी थीं | इस फिल्म के लिए अक्षय को राष्ट्रपति द्वारा National film award प्रदान किया था | अक्षय का अभिनय इस फिल्म में बहुत ही अच्छा था |

Letsdiskuss
2 - Padman :-

महिलाओ से जुड़ा एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज करते हैं या बात करने से कतराते हैं, को अक्षय की इस फिल्म ने लोगो के समक्ष उजागर किया | Padman भारत के अरुणाचलम मुरुगनंथम के जीवन पर बनी फिल्म थी | महिलाओ के लिए सेनेटरी पैड काम कीमतों पर उपलब्ध कराने के लिए अरुणाचलम मुरुगनंथम ने पैड बनाने की मशीन बनाई थी | अक्षय कि Padman ने लोगो को रजोनिवृति में स्वच्छता का क्या महत्त्व है इससे परिचित कराया | भारत में हमे सचमुच इस प्रकार की फिल्मो की आवश्यकता है |


Holiday :

भारत के जवान सरहद पर अपने देश कि रक्षा करते हैं और हमे अपने घरो में बैठकर इस बात का कभी एहसास तक नहीं होता कि हमारी सुरक्षा के लिए वह जाने क्या क्या कर जाते हैं | Holiday में बाकि सभी फिल्मो कि तरह अक्षय का अभिनय दिल छू लेने वाला है, साथ ही फिल्म एक बहुत ही अच्छी तरह से हमे यह दिखाती है कि भारत कि सेना सरहद के अंदर भी कितने बलिदान देती है और किस प्रकार हमारी रक्षा करती है | सोनाली सिन्हा और गोविंदा जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में थोड़ा हास्य लाने का काम किया जिसमे अक्षय कुमार ने चार चाँद लगा दिए |


4 - Entertainment : -

यह मेरी मनपसंद फिल्म है क्योंकि अक्षय का अभिनय जिसमे हास्य का पूरा पूरा तड़का है आपको हंसी से लोट पोट कर देता है | सभी किरदारों के अभिनय और संवाद इतने ज्यादा मजेदार हैं कि कहानी सच न होकर भी सच लगने लगती है | हाँ अक्षय कुमार के पिता की जायदाद का मालिक entertainment बिना कुछ बोले भी दमदार एक्टिंग से दर्शको का मन लुभाता है, परन्तु अक्षय से नज़र हटाना फिर भी थोड़ा मुश्किल है |


5 -टॉयलेट एक प्रेम कथा :-

इस फिल्म की सबसे ख़ास बता थी इसकी कहानी और इसका महत्व | भारत में आज भी कितने ही गाँव हैं जहाँ शौच की सही व्यवस्था नहीं है | बॉलीवुड में यदि इस प्रकार की फिल्मे अधिक बने तो शायद समाज एक अच्छे उदाहरण को ग्रहण करेगा | टॉयलेट जैसी फिल्मो की आवश्यकता हमे इसलिए भी हैं क्योंकि ऐसी फिल्मे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं, जो आपको हंसाते भी हैं और सीख भी देते हैं | यह फिल्म 2017 में सिनेमाघरों में आयी जिसमे अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर की भूमिका भी बहुत ही शानदार थी |


3
0

Occupation | Posted on


बॉलीवुड मे सबसे फेमस अभिनेता अक्षय कुमार है,अक्षय कुमार के फेन्स उनकी आने वाली नयी -नयी फिल्मो का बेशवरी से इंतजार करते है क्योकि अक्षय कुमार की कोई भी फ़िल्म हो बॉलीवुड मे आते ही सुपरहिट हो जाती है, तो चलिए हम आपको अक्षय कुमार की टॉप 5 फिल्मो के नाम बातएंगे -

•खिलाडी (1992)
•खिलाड़ियों का खिलाडी (1996)
•सिंह इज किंग(2008)
•अजनबी (2001)
•गरम मसाला (2005)
•नमस्ते लंडन (2007)।Letsdiskuss


2
0