अनंत कुमार कौन थे, उनके बारें में कुछ खास बातें ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brijesh Mishra

Businessman | Posted on | News-Current-Topics


अनंत कुमार कौन थे, उनके बारें में कुछ खास बातें ?


6
0




Delhi Press | Posted on


अनंत कुमार बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री रहें जिनका रविवार रात को करीब 2 बजे निधन हो गया । अनंत कुमार पिछले कुछ समय से कैंसर की भयानक बीमारी से पीड़ित थे । भारत के प्रधान मंत्री "नरेंद्र मोदी " ने अनंत कुमार की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है । अनंत कुमार कर्नाटक में BJP के फायरब्रांड नेता रहे हैं ।


एक खबर के अनुसार अनंत कुमार की मौत पर देश के राष्ट्रियपति और प्रधान मंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया । मोदी जी ने कहा "वह विलक्षण नेता थे, जो कि काफी कम उम्र में ही सार्वजनिक जीवन में आए और बहुत परिश्रम एवं करुणा के साथ लोगों की सेवा की । अच्छे कार्यों की वजह से उनको हमेशा याद किया जाएगा "

आइये जानते हैं, अनंत कुमार के बारें में कुछ खास बातें :-

- अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई 1959 को बेंगलुरु में हुआ ।

- अनंत कुमार के पास दो महत्वपूर्ण मंत्रालय साल 2014 से रहे ,रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ।

- अनंत कुमार को कर्नाटक में फायरब्रांड नेता के नाम से जाना जाता था ।

- अनंत कुमार कर्नाटक में बीजेपी को स्थापित करने वाले एक दिग्गज नेता में से एक थे ।

- यह भारत के ऐसे पहले नेता थे जिन्होंने अपनी निजी वेबसाइट लांच की । www.dataindia.com और www.ananth.org.

- अनंत कुमार अपनी योग्यता के चलते सबसे कम उम्र में केबिनेट मंत्री रहे |

Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


अनंत कुमार का जन्म बेंगलुरु में 22 जुलाई 1959 में हुआ था। जो अपनी योग्यता के चलते ही कैबिनेट मंत्री का पद पाया था।अनंत कुमार एक कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे। आनंद कुमार जी ने अपने पद को हमेशा ही ईमानदारी और परिश्रम से आगे बढ़ाया है। इसके अलावा अनंत कुमार ने अपनी एक पर्सनल वेबसाइट लांच की www.dataindia.com और www.ananth.org.। अनंत कुमार जी को कर्नाटक में फायरब्रांड के नाम से भी जाना जाता था।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


चलिए जानते हैं कि अनंत कुमार जी कौन थे और उनके बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

अनंत कुमार जी का पूरा नाम अनंत कुमार सिंह था अनंत कुमार जी का जन्म 1 जुलाई सन 1961 मैं पटना में हुआ था अनंत कुमार जी के पिता का नाम चंद्रदीप सिंह है। अनंत कुमार को कर्नाटक के फायर ब्रांड नेता के नाम से जाना जाता है, अनंत कुमार सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। अनंत कुमार जी भारत के पहले नेता थे जो कि अपनी निजी वेबसाइट लांच कर चुके हैं। इस प्रकार आनंद कुमार जी की ऐसी बहुत सी खास बातें हैं।Letsdiskuss


2
0