अनिद्रा दूर करने के अलावा क्या काम आता है कद्दू के बीज? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अमन कुमार

Working (West Delhi Cricket academy) | Posted on | Health-beauty


अनिद्रा दूर करने के अलावा क्या काम आता है कद्दू के बीज?


4
0




| Posted on


कद्दू एक ऐसी सब्जी है जो हर भारतीयों के रसोई घर में आसानी से मिल सकती है कई लोग कद्दू की सब्जी खाना पसंद करते हैं तो कई लोग इसका हलवा बनाकर खाना पसंद करते हैं। क्योंकि कद्दू हमारे सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कद्दू के बीज अनिद्रा के अलावा किन किन बीमारियों के लिए फायदेमंद है तो चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

कद्दू के बीज के सेवन से इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है, यह ब्लड वैसल्स को मजबूत करने में मदद करता है, सूजन को कम करने में मदद करता है। डायबिटीज को कम करने में कद्दू के बीज फायदेमंद होते हैं।Letsdiskuss


2
0

fitness trainer at Gold Gym | Posted on


कद्दू को सब्जी वैसे तो बहुत कम लोग पसंद करते हैं , पर कुछ लोगों को कद्दू की सब्जी बहुत पसंद आती है | ये बात जानकार आपको हैरानी होगी कि कद्दू में कई ऐसे पोषक तत्त्व होते हैं, जो आपको किसी और सब्जी में नहीं मिलते , इतना ही नहीं कद्दू के बीज भी सेहत के लिए लाभदायक होता है | कद्दू के बीज अनिद्रा दूर करने के अलावा कद्दू का बीज कई काम आता है |


1. स्वस्थ दिल के लिए :-
कद्दू के बीज का सेवन मानव शरीर में दिल को स्वस्थ और सक्रिय बनाता है और साथ ही हमारे शरीर में मैग्नीशियम की आवश्यकता को पूरा करता है | यह साथ ही ब्लड प्रेसर नियंत्रित करता है और हार्ट अटैक की समस्या को कम करता है |

2. इम्यून सिस्टम :-
कद्दू के बीज में जिंक पाया जाता है और यह आपके इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है | छोटी-मोटी खांसी जुखाम के लिए यह लाभदायक होता है | इसके अलावा कद्दू के बीज का सेवन डिप्रेशन को भी दूर करने में सहायक सिद्ध होता है |

3. प्रोस्टेट ग्रंथि :-
कद्दू के बीज का सेवन पुरुषों के लिए लाभदायक होता है | कद्दू के बीज में मौजूद जिंक प्रोस्टेट ग्रंथि को सुरक्षित रखते हैं , इससे कैंसर की सम्भावना कम हो जाती है |

4. मधुमेह :-
कद्दू के बीज में इंसुलिन की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए बेहतर अवयव पाए जाते हैं जो कि मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है |

Letsdiskuss (Courtesy : AajTak )



2
0